सात फेरे में रक्तदान शिविर, हेल्थ एंड फिटनेस सोसाइटी द्वारा गढ़ रोड स्थित सात फेरे रेस्टोरेंट पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस मौके पर हेल्थ एंड फिटनेस सोसाइटी द्वारा प्रेरित मुकुल सिंघल ने अपना 6 महीने में 28 किलो वजन घटाने के पश्चात रक्तदान किया, उन्होंने कहा कि वह पहले के मुकाबले अब ज्यादा स्वस्थ व अपने निज कार्य में ज्यादा सक्रिय रहते हैं। मेरठ मण्डप एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने रक्तदान कर सभी लोगो से निवेदन किया कि सभी 18 से 60 वर्ष की आयु के स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर विपुल सिंघल ने कहा कि रक्तदान एक महान योगदान है जो मानवता के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। रक्तदान से अनेकों जीवन बचाए जा सकते हैं, खासकर उन लोगों को जिन्हें किसी घातक दुर्घटना में रक्त की आवश्यकता होती है। रक्तदान करने से पुराना रक्त बदलता रहता है, जिससे शरीर स्वच्छ और स्वस्थ रहता है। कवि ईश्वर चंद गंभीर ने कहा कि रक्तदान करने से आपका मन शांति और आत्मसंतोष में रहता है, क्योंकि आप जान को बचाने में सहायक होते हैं।
इस मौके पर मनोज गुप्ता, विपुल सिंघल , कवि ईश्वर चंद गंभीर, इस्माइल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य मृदुला शर्मा मौजूद रही साथ ही बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया।