सेंट मेरी में एक्समा का रक्तदान

सेंट मेरी में एक्समा का रक्तदान
Share

सेंट मेरी में एक्समा का रक्तदान, मेरठ कैंट स्थित सेंट मैरिज एकेडमी स्कूल में पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा व 1997 के रजत जयंती बैच ने संयुक्त रूप से न्यूटीमा अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सेंट मेरिज एकेडमी स्कूल के प्रधानाचार्य ब्रदर एडिशन तथा स्कूल के कर्मचारी रमेश द्वारा फीता काटकर किया गया। डॉ संदीप गर्ग सीनियर नेफ्रोलॉजिस्ट ने बतलाया कि रक्तदान एक महादान है। रक्तदान कर आमजन किसी भी व्यक्ति की बिना किसी खर्च के जान बचा सकता हैं। उपाध्यक्ष विपुल सिंघल ने बतलाया कि रक्तदान करने आए व्यक्तियों का सर्वप्रथम सामान्य ब्लड प्रेशर, तापमान, पल्स, ऑक्सीजन लेवल तथा हीमोग्लोबिन की जांच करने के पश्चात सही पाने पर रक्तदान करने के उपयोग पाया गया तथा रक्तदान कराया गया। न्यूटीम अस्पताल की ओर से सेंट मैरी एकेडमी के प्रधानाचार्य एक्समा कमेटी तथा 1997 रजत जयंती बैच के सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव अपूर्व गर्ग, सचिव अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अंकित सिंघल, अभिषेक जैन, अजय अन्थोनी, ललित नौटियाल 1997 रजत जयंती बैच के अंकित सिंघल,राजा बलूनी, सागर अग्रवाल, पुलकित मित्तल, गौरव कालरा, आकाश अग्रवाल, निशांत जैन, विशु आनंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे। एक्समा संस्था तथा रजत जयंती बैच की ओर से डॉक्टर संदीप गर्ग , डॉक्टर श्वेता गर्ग तथा डॉक्टर अंशुमन शर्मा को सम्मानित किया गया। न्यूटीम अस्पताल की ओर से सेंट मैरी एकेडमी के प्रधानाचार्य एक्समा कमेटी तथा 1997 रजत जयंती बैच के सभी छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुरातन छात्रों की संस्था एक्समा के अध्यक्ष एनउद्दीन शाह, निवर्तमान अध्यक्ष नीरज नारंग, उपाध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव अपूर्व गर्ग, सचिव अजय वर्मा, शुभांकर शर्मा, अंकित सिंघल, अभिषेक जैन, अजय अन्थोनी, ललित नौटियाल 1997 रजत जयंती बैच के अंकित सिंघल,राजा बलूनी, सागर अग्रवाल, पुलकित मित्तल, गौरव कालरा, आकाश अग्रवाल, निशांत जैन, विशु आनंद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *