शाही बोले डूब जाएगा विपक्ष

शाही बोले डूब जाएगा विपक्ष
Share

शाही बोले डूब जाएगा विपक्ष, लखनऊ में लगे कुछ पोस्टरों पर कृषि मंत्री ने तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि मोदी लहर विपक्ष को डूबो देगी।शनिवार को मेरठ के मोदीपुरम कृषि विवि में पहुंचे मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 2022 में भी ऐसा ही एक पोस्टर आया था। उस पोस्टर के दोनों किरदार योगी सरकार के सामने डूब गए। इस नए पोस्टर का भी वही हाल होगा। मोदी सरकार के आगे सब डूब जाएंगे। शनिवार को मेरठ के सरदार वल्लभाई पटेल कृषि विवि में वैज्ञानिक सम्मेलन हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही रहे। लखनऊ में अखिलेश और नीतिश कुमार की तस्वीर के साथ वाले पोस्टर लगे हैं। इन पोस्टर्स पर लिखा है यूपी प्लस बिहार गई मोदी सरकार। इन पोस्टर्स पर सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि 2022 चुनाव के वक्त यूपी में बुआजी, बहनजी के आगे गई योगी सरकार ऐसे पोस्टर लगे थे। लेकिन उनका परिणाम क्या हुआ। अखिलेश यादव को जनता ने डुबा दिया, वो तो डूबे ही बहनजी को भी ले डूबे। योगी सरकार के आगे बुआजी, बहनजी सब डूब गए। अब 2024 में भी यही होगा। पहले अखिलेश ने बहनजी को डुबोया अब 2024 में नीतीश को डुबोएंगे। हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे। मंत्री ने सूखे से परेशान किसानों के लिए कहा कि प्रदेश में 2100 राजकीय नलकूप लगाने जा रहे हैं। इसके लिए192 करोड़ रुपया मंजूर किया है।  किसानों को अनाज उत्पादन के लिए बखार और कृषि यंत्र देंगे। 400 करोड़ रुपए के बड़े कृषि यंत्र किसानों को प्रदान करेंगे। सूखा प्रभावित जिलों की रिपोर्ट तैयार हो रही है। प्रदेश सरकार सूखाग्रस्त इलाकों में 20 हजार सोलर पंप और 21 सौ नए नलकूप लगाने जा रही है। अखिलेश यादव के केशव प्रसाद मौर्य को अपनी पार्टी में बुलाकर सीएम बनाने की बात पर मंत्री ने कहा कि अखिलेश अपनी हार छिपाने को ये सब कर रहे हैं। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। अखिलेश यादव को जनता ने ही हराकर जवाब दे दिया। अब अखिलेश दूसरों को क्या जिताएंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *