शारदा ने की सचान से भेट, भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा के नेतृत्व में मेरठ / मुरादनगर / मोदी नगर / हापुड़ / सरधना / वाराणसी / गोरखपुर सहित प्रदेश के हैण्डलम /पावरलूम / बुनकर वस्त्र उधमी आज लखनऊ खादी भवन में खादी /करघा / वस्त्र / M S M E उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री श्री राकेश सचान जी के साथ प्रदेश के हैण्डलूम ,पावरलूम बुनकरों की बिजली सबसीडी की समस्या को लेकर एक बड़ी बैठक हुई। इस दौरान भाजपा नेता विनीत शारदा ने बुनकरों की समस्या को विस्तार से रखा। उन्होंने कहो कि किसान की खेती के बाद प्रदेश देश में कपड़ा उधोग ही वह उधोग हे जो सबसे ज़्यादा रोज़गार देता हे एवं G S T एवं इनकम टेक्स भी कपड़ा उधोग से ही देश प्रदेश की सरकारों को मिलता हे इनका हक़ बनता हे महाष्ट्र एवं M P एवं तमिलनाडु में वस्त्र उधोग को एक बड़ी छूट एवं सरकारों द्वारा वस्त्र उधोग बुनकरो को लम्बी सब्सिडी हे भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार व्यपार एवं उधोग को संजीवनी देने वाली सरकार हे मुझे पूरा विश्वाश हे हमारी सरकार में प्रदेश के मरते हुये वस्त्र उधोग को भी संजीवनी हमारी सरकार के द्वारा मिलेगी बैठक को सबोधिक करते हुये प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री राकेश सचान ने कहाँ प्रदेश में योगी जी की सरकार में वस्त्र उधोग को राहत मिलेगी बिजली विभाग जब तक नया सासन देश जारी नहीं हो जाता प्रदेश के बुनकरो एवं कपड़ा उधमी को कोई भी परेशान नहीं करेगा मन्त्री जी ने कपड़ा उधमी बुनकरो पूरा विश्वाश दिलाया सरकार बुनकरो के हित्त में फ़ैसला करेगी जल्दी आदरणीय मुख्यमंत्री जी के साथ बैठकर जल्दी व्यपारी हित्त में फ़ैसला होगा आज की बैठक में सचिव नवनीत सहगल एवं M L C अशोक धवन रफ़ीक अंसारी एवं मदन लाल अरोड़ा , पंकज जैन , पंकज गोयल , शरद जैन शिव कुमार , पुषोत्तम बड़ी संख्या में उधमी बुनकर सामिल हुये।