कूच के एलान पर शिवसेना नेता घर में नजर बंद

कूच के एलान पर शिवसेना नेता घर में नजर बंद
Share

कूच के एलान पर शिवसेना नेता घर में नजर बंद,
मेरठ, शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे प्रदेश महासचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी धर्मेन्द्र तोमर के हरिहर मंदिर संभल में 29 नवम्बर को जलाभिषेक की घोषणा पर देर रात्रि में ही थाना नौचंदी पुलिस व सी ओ सिविल लाइन ने फूल बाग कालोनी स्थित निवास पर उन्हें नजर बंद कर दिया, जब शिव सैनिकों को इसका पता चला तो सुबह होते ही शिव सैनिक बड़ी संख्या में धर्मेन्द्र तोमर के निवास पर पहुंच गए तथा पुलिस प्रशासन से अपना विरोध प्रकट किया। जिस पर धर्मेन्द्र तोमर व शिव सैनिकों की पुलिस से तीखी छडप भी हुई। धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से शिवसेना की मुरादाबाद इकाई संभल में स्थित हरिहर मंदिर की मुक्ति के लिए आंदोलन चलाए हुए हैं और इसी कड़ी में मेरठ सहित पश्चिमी यूपी के अन्य जनपदों से भी शिव सैनिक जलाभिषेक के लिए संभल कूच करने वाले थे लेकिन सभी जनपदों में शिव सैनिकों को स्थानीय पुलिस द्वारा नजर बंद कर दिया गया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव अवधेश शर्मा, जिला प्रमुख संदीप गर्ग, महानगर प्रमुख मोहित त्यागी, अवनीश आर्य, कमल प्रजापति, रजत सिंह, राम सिंह यादव, दीपक कुमार, विशाल वेशोनी, जसवीर सिंह, रवि भगत जी, अजीत सिंह, हरि तोमर, आदि दर्जनों शिव सैनिक शामिल रहे।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *