शिवम व सागर को शानदार अंक, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र ने किया हाई स्कूल में जिला टॉप – मेरठ में माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड का मंगलवार को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी घोषित हुआ, जिसमें जनपद मेरठ के गंगानगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के शिवम कुमार सागर ने हाई स्कूल में 96.33 अंक लाकर जिला टॉप किया । वहीं हाई स्कूल टॉपर शिवम कुमार सागर के बड़े भाई सत्यम कुमार सागर ने भी इंटर मे 94.80 अंक लाकर ज़िले में पाँचवा स्थान प्राप्त किया दोनों भाइयों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षक और अपने माता पिता को दिया है तो वहीं दोनों भाइयों के अच्छे अंक आने पर पूरे परिवार और स्कूल परिसर में ख़ुशी का माहौल रहा। दिन भर बधाइयों का ताँता लगा रहा स्कूल के प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने बताया कि दोनों ही छात्र होनहार छात्र है कभी भी स्कूल में दोनों छात्रों की आज तक कोई शिकायत या किसी भी संबंधित कोई बात नहीं रही है दोनों छात्रों की शिक्षा बहुत ही अच्छी रही है इस मौक़े पर दोनों छात्रों के पिता ओमपाल सिहँ से भी हमने बात करी उन्होंने बताया कि उनके दोनों ही बेटे बड़े ही होनहार हैं और इनकी इस सफलता के पीछे उनके गुरुजनों का हाथ है स्कूल परिसर में भी दोनों छात्रों को बहुत बहुत बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना कर लिया हाई स्कूल में टॉपर रहे शिवम कुमार सागर और उनके बड़े भाई सत्यम कुमार सागर मूल रूप से औरंगाबाद के रहने वाले हैं और पिछले छह वर्षों से गंगानगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं वहीं स्कूल के प्रशासनिक अधिकारी श्रवण कुमार और शिक्षक सौरव कुमार , कमलेंद्र कपिला , रामनिवास शर्मा ,दीपा आदि शिक्षकों ने दोनों छात्रों को बधाई दी है।