श्री भक्तामर जी स्त्रोत के पाठ, पिछले 4 वर्षों से प्रति माह निरंतर होने वाले श्री भक्तामर जी स्त्रोत के पाठ के 48वें माह में आज श्री 1008 भगवान ऋषभदेव दिगंबर जैन मंदिर ढोलकी मौहल्ला सदर मेरठ में दिन सोमवार आज जैन श्रद्धालुओं ने बडे ही भक्ति भाव से अपने अपने घरों से सजे हुए दीपकों से भव्य भक्तामर स्त्रोत का पाठ किया। आज के पाठ की विशेषता यह रही कि जैन समाज के 48 अलग अलग परिवारों से एक एक दीपक लेकर श्रद्धालु मंदिर जी मे आये और श्रीमती सोनिया जैन की प्रेरणा और मुनि पुंगव सुधा सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से चल रहे इस मंगलकारी स्त्रोत का पाठ कर घर से लाए दीपक को तीनों लोकों के नाथ के चरणों में समर्पित किया। पाठ के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने भगवान ऋषभदेव के जीवन पर आधारित तथा अन्य प्रश्नों पर आधारित प्रश्नोत्तरी मे भाग लेकर उपहार जीते। इसके पश्चात सभी भक्तों ने भगवान की महाआरती की। कार्यक्रम में त्रिशला, अंकिता, कल्पना, मिथलेश, रीना, मीनू ,नेहा, सोनिया, विभोर, कपिल, उमेश, अमित आदि उपस्थित रहे।
सभी हुए शामिल
इस चार साल से निरंतर चल रहे श्री भक्तामर जी स्त्रोत के पाठ के भव्य आयोजन में समाज के सभी लोग शामिल हुए। हालांकि इसमें बड़ी संख्या या कहें अधिक संख्या मातृ शक्ति यानि महिलाओं की थी। बच्चे भी बहुत उत्साह व श्रद्धा के साथ इस पाठ आयोजन का हिस्सा बने। जब तक यह पाठ या कहें स्त्रोत के पाठ चलते रहे तब तक बड़ों के साथ बच्चे भी पूरी भक्त और तमन्यता के साथ वहां बैठे रहे। यह आयोजन बेहद अद्भूत रहा। सभी इसमें जो भी शामिल हुए वो सभी आयोजकों के प्रति आभारी नजर आए। हालांकि आयोजन धर्म से जुड़ा था, इसमें किसी के आभार जैसी कोई बात नहीं होती। जिसको प्रभु का न्यौता होता है, वह स्वयं ही इस प्रकार के आयोजन का हिस्सा बन जाता है।