श्रीगुरू हरगोविंद साहिब-प्रकाश पुरब, मेरठ-गुरूद्वारा श्री गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा में विगत दिनों मीरी-पीरी के मालिक छठे गुरू श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी का प्रकाश पुरब बहुत प्यार और श्रद्धापूर्वक मनाया गया जिसमे बड़ी सख्या मे संगत ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर गुरू हरगोबिंद साहिब जी के द्वारा मानवता पर कीए गये उपकारो को याद कर कीर्तन एव गुरमति विचार सुनकर लंगर ग्रहण किया। भाई अनुज सिह जी ने ” जमया पूत भगत गोबिंद का ” शब्द गायन कर के करी और जब शब्द चौकी कीर्तनी जत्थे ने ” सतिगुर साचे दिया भेज ” शब्द गायन किया तो सारी संगत भी साथ-साथ धन श्री हरगोबिंद साहिब जी जपने लगी और आलौकिक वातावरण बन गया! उनके बाद बहन अमृत कौर जी के जत्थे ने ” अर्जुन काया पलट के मूरत हरगोबिंद सवारी” शब्द गायन कर वातावरण भक्तिमय बना दिया!
उक्त अवसर पर श्री गुरू हरगोबिंद साहिब के प्रकाश पुरब की उपस्थित संगत को बधाई देते हुए गुरूद्वारा श्री
गुरू सिंह सभा,कंकर खेड़ा के प्रधान मनजीत सिंह कोछड़ ने कहा श्री गुरू हरगोबिंद साहिब जी ने भक्ती एव शक्ती का सुमेल कर के ऐसा जीवन जीने का ढंग सिखा दिया कि आगे चलकर खालसा राज के सिक्के चले एव खालसा राज कायम हुआ। अपने हाथो से श्री अकाल तख्त साहिब जी निर्माण कर मीरी-पीरी के सिद्धान्त को मजबूत कर दियां! ग्वालियर जेल मे जहाँगीर की कैद मे से 52 -कैदी राजओ को आजाद करा कर नवजीवन प्रदान कर दिया। मानवता पर कीए गये आपके उपकारो के देशवासी सदैव आपके ॠणी रहेंगें। आयोजन मे मुख्य रूप से गुरबचन सिह ढिल्लो,धीर सिंह,इकबाल सिह धारीवाल,अजीत सिंह,हरप्रीत सलूजा,हरमिनदर मजीठीया,किशन सिह छाबड़ा,बलबीर सिह,बहादुर सिंह, परमिंदर सिंह, सज्जन सिह ने सेवा निभाई।
बेटियों कोछड़ की शाबासी : दशमेश स्कूल कंकर खेड़ा के बच्चो ने बढ़ाया विद्यालय का गौरव विद्यालय के मैनेजर गुरबचन सिह ढिल्लो एंव प्रेजिडेंट मनजीत सिंह कोछड़ ने अव्वल आनी बच्चियों रूची, कशिश भूमिका को शाबासी दी।प्रधानाचार्य जगविन्दर कौर को बधाई एंव शुभकामनाऐ अर्पित कीं।