सर छोटू राम के 19 स्टूडेंट को नौकरी, सर छोटू राम इंजीनियरिंग के 19 स्टूडेंट को नौकरी मिल गयी है वो भी करीब साढ़े तीन लाख सालाना पैकेज की। पढाई के दौरान मिले इस शानदार ब्रेक से सभी स्टूडेंट बेहद खुश हैं। वो बेहद उत्साहित हैं। साथ ही उनके सहपाठी भी इससे बेहद खुश हैं। उनका मानना है कि भविष्य में और बेहतर मौके होंगे जिनका लाभ वो उठा सकेंगे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ स्थित सर छोटू राम अभियंत्रिकी व तकनीकी संस्थान द्वारा गुरूवार को कैरियर लैब्स टेक्नोलॉजीज कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गयी , जिसमें संस्थान के विभिन्न ब्रांचों (सी.एस., आई.टी., ई.सी., ई.आई., व ऍम.सी.ए.) के लगभग 60 छात्रों ने सहभागिता की। कंपनी के मैनेजर एच. आर. श्री सतीश आनंद व टेक्निकल अधिकारि श्री उत्कर्ष ने छात्र-छात्राओं का कई चरणों में साक्षात्कार लिया जिसमें कुल 19 छात्रों का अंतिम रूप से चयन करते हुए ऑफर लेटर प्रेषित किये गये। कंपनी के एचआर मैनेजर ने अवगत कराया की चयनित छात्रों का वेतन ₹3.50 लाख प्रतिवर्ष होगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, डीन टेक्नोलॉजी प्रोफेसर हरे कृष्णा, संस्थान के निदेशक डॉ. नीरज सिंघल, प्लेसमेंट समन्वयक ई. निधि भाटिया, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी श्री अनुज कुमार व श्री पीयूष बत्रा ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं दूसरी ओर प्लेसमेंट मिलने से उत्साहित तमाम बच्चों ने सबसे पहले इस शानदार न्यूज की जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों को यह खबर देते हुए बच्चों बेहद खुश थे, कुछ बच्चों के मुंह से बोल नहीं निकल रहे थे। यह खबर देते हुए वो बेहद भावुक नजर आए, लेकिन शीघ्र ही अगले ही पल वो संयमित भी हो गए। जिन बच्चों को प्लेसमेंट मिला है उनको उनके सहपाठियाें ने सुखद भविष्य के लिए बधाई भी दी हे। साथ ही उम्मीद की है कि प्लेंसमेंट पाने वाले स्टूडेंट अपने सहपाठियों का मार्ग दर्शन करेंगें। इस प्लेंसमेंट मेले से सर छोटू राम में जश्न सरीखा माहौल नजर आया।