सिर्फ सीएम के रूट की बदहाली होगी दूर

सीएम योगी को सफाई संघ का ज्ञापन
Share

सिर्फ सीएम के रूट की बदहाली होगी दूर, जिस रूट से सीएम योगी का काफिला गुजरेगा केवल उस रूट की बदहाली दूर होगी बाकि शहरवासी नगर निगम से अधिक उम्मीद न रखें। सीएम योगी के दस मई शहीद दिवस पर आगमन का कार्यक्रम यहां पहुंचा तो पूरा सिस्टम एक्टिव मोड में आ गया। अफसरों की गाड़ियां रविवार छुट्टी का दिन होने के बाद भी सड़कों पर दौड़ती नजर आयीं। कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीण कुमार और जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सीएम योगी के हेलीकॉप्टर के लिए पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड का निरीक्षण किया।

क्रांति स्थल जा सकते हैं योगी

मुख्यमंत्री शहर के प्रमुख क्रांति स्थल पर जा सकते हैं। 10 मई को मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर पुलिस लाइन में उतरेगा। यहां से वह सबसे पहले यहां बनाए गए ट्रांजिट होस्टल का लोकार्पण करेंगे। वह शताब्दी नगर और लोहिया नगर में बने पीएम आवास का भी लोकार्पण कर सकते हैं।  यहां से सीएम का काफिला सीधे कमिश्नरी आवास चौराहा स्थित शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर पहुंचेगा। कोतवाल की प्रतिमा की माल्यार्पण करने के बाद भैसाली में बन रही रैपिड रेल टनल को देखेंगे। इसके बाद कमिश्नरी में लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ पहुंचने का कार्यक्रम प्रशासन के पास पहुंच चुका है। सीएम योगी 10 मई को स्टेट प्लेन से गाजियाबाद हिंडन एयरबेस पहुंचेंगे। यहां से शाम 4:20 बजे हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन पहुंचेंगे। रात 8:40 बजे हिंडन के लिए रवाना होंगे। चार घंटे से ज्यादा समय रहेंगे मेरठ।  सीएम योगी आदित्यनाथ यहां विकास कार्य और कानून व्यवस्था की बैठक आयुक्त सभागार में करेंगे। शहीद स्मारक में लाइट एंड साउंड सिस्टम गैलरी और ट्रांजिट होस्टल का लोकार्पण करेंगे। विक्टोरिया पार्क में होने वाले संस्कृतिक समारोह में भी जाएंगे। शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए नगर निगम के अधिकारी शहर की सड़क और सफाई का जायजा लेने के लिए निकल पड़े। कार्यवाहक नगरायुक्त प्रमोद कुमार ने अन्य अधिकारियों को साथ लेकर शहर के माधवपुरम, ओडियान नाला आदि क्षेत्रों का निरीक्षण किया। साथ ही जहां निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए वहीं नालों की सफाई में लापरवाही न बरतने की चेतावनी दी। जिन मार्गों से सीएम का काफिला गुजरेगा वह सड़क गड्ढामुक्त होंगी।

‍@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *