थप्पड़ कांड का आरोपी शिकंजे में,
मेरठ। राह चलते लोगों को चांटे मारने वाले कपिल को नौचंदी पुलिस ने उसके घर में घुसकर दबोच लिया। याद रहे हैं कि राह चलते लोगों को चांटे मारने की घटनाएं बीते एक माह से हो रहीं थी, लेकिन पुलिस की नींद तब टूटी जब भाजपा नेता अंकित चौधरी ने थाने में जाकर इसको लेकर हंगामा किया। उसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। और पुलिस को भी एक्टिव होना पड़ा। आरोपी कपिल स्कूटी पर सवार होकर निकलता और बुजुर्ग और महिलाओं को स्कूटी सवार थप्पड़ मारकर भाग जाता था। इसने फूलबाग कॉलोनी में कई लोगों को निशाना बनाया। लोगों में थप्पड़बाज को लेकर गुस्सा था। बुजुर्ग को थप्पड़ मारकर गिराने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसने एक बीजेपी नेता की बहन को भी चांटे मारे थे। दबोचे जाने पर कपिल अब माफी मांग रहा है, हालांकि पुलिस ने किसी प्रकार की रियायत से इंकार कर दिया है।