सपा में नाराजगी के साइड इफैक्ट,भारतीय जनता पार्टी पश्चिम क्षेत्र के अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने समाजवादी पार्टी बड़ा झटका देते हुए समाजवादी पार्टी मेरठ जनपद के जिला अध्यक्ष को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कराई। मंगलवार को सपा के लिए मेरठ से अमंगलकारी संदेश प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने पर जनता पार्टी के क्षेत्रीय कार्यालय हर्मन सिटी बागपत रोड मेरठ में समाजवादी पार्टी के मेरठ जनपद के अध्यक्ष जयवीर सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक को भारतीय जनता पार्टी परिवार में सम्मिलित किया, भारतीय जनता पार्टी मैं सम्मिलित होने के बाद जय वीर सिंह ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कार्यशैली से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुआ हूं, इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मेरठ विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा, कार्यालय प्रभारी अभय प्रताप सिंह युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम, प्रवीण भड़ाना इत्यादि रहे। समाजवादी पार्टी में महापौर के चुनाव के दौरान विधायक से नाराजगी के साइड इफैक्ट आने शुरू हो गए हैं। समाजवादियों के लिए मेरठ में मंगलवार का दिन अमंगलकारी साबित हुआ। इसके पीछे विधायक नाराजगी प्रकरण को वजह माना जा रहा है। मेरठ में सपा में बड़ी टूट हुई है। जिसके चलते सपा में बगावत शुरू हो गयी है तथा इस बगावत को , मेरठ में सपा को बड़ा झटका इसलिए भी माना जा रहा है क्योकि जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह ने सपा छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया है। निकाय चुनाव में जिस पार्टी को शिकस्त देने की बात करते थे मंगलवार को उसी पार्टी के रंग में रंग गए। , बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया ने ज्वाइन कराई जयवीर प्रधान समेत , सपा जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र मलिक को भी भाजपा का दरवाजा खोल दिया है। भाजपा ज्वाइन करने वाले सपा के ये सभी नेता अपने विधायक से अरसे से नाराज चल रहे थे। इनकी तमाम शिकायतों को बाद भी सपा सुप्रीमो विधायक को लेकर कुछ भी कहने सुनने को तैयार नहीं थे। विधायक इन तमाम बागी सपाइयों पर अकेले ही भारी पड. रहे थे। नाराज सपाइयों को भगवाधारी बनाने में ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ सोमेंद्र तोमर ने निभाई बड़ी भूमिका निभाई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी से कराई गई बात, मेरठ के क्षेत्रीय कार्यालय में ज्वाइनिंग कराने पर बनी बात, जिलाध्यक्ष विमल शर्मा, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय त्यागी भी रहे मौजूद, क्षेत्रीय मंत्री युवा मोर्चा प्रवीण भड़ाना, मीडिया प्रभारी गजेंद्र शर्मा ज्वाइनिंग के मौके पर मौजूद रहे।
पहले ही कर दिया था निष्कासन- सपा नेता शैकी वर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया में एक अफवाह चल रही है कि समाजवादी पार्टी को झटका लगा है, समाजवादी पार्टी इस खबर का पूर्ण रूप से खंडन करती है क्योंकि पार्टी कार्यक्रताओं की नाराजगी को ध्यान में रखते हुए सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह का निष्कासन 11 जून 2023 को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने कर दिया था।