गगोल तीर्थ पर लगाए पौधे, तथास्तु सेवा समिति के द्वारा आज मंगलवारको विश्वामित्र तपोस्थली तीर्थ गगोल मेरठ पर वृक्षारोपण किया गया। तथास्तु सेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि जिस प्रकार तेजी से ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है, ओजोन पर्त कटती जा रही है, निरंतर प्रदूषण बढ़ता जा रहा है, प्रकृति में असंतुलन बढ़ता जा रहा है तथा पेयजल का संकट भी मंडराता जा रहा है, इन सभी समस्याओं का एक ही समाधान है अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना। चराचर जगत में मानव व समस्त जीव जंतु तथा धरा को यदि सुरक्षित रखना है तो धरा को वृक्षों से सजाना होगा। गोपाल शर्मा ने कहां कि हमें ऐसे पौधे अधिक लगाने चाहिए जो अधिक मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करते हो, फलदार हो या औषधीय पौधे हो। वृक्षारोपण में आंवला, अमरूद, शीशम, अर्जुन व सागौन के पौधे लगाए गए। विश्वामित्र तपोस्थली तीर्थ गगोल के प्रमुख शिवदास जी महाराज ने भी अपने हाथों से वृक्षारोपण किया तथा तथास्तु सेवा समिति के द्वारा।किये जा रहे कार्यो की सराहना की। वृक्षारोपण के दौरान तथास्तु सेवा समिति के उप सचिव गुलाब सिंह तंवर, तथास्तु सेवा समिति की कोषाध्यक्ष इंदु रानी तथा तथास्तु सेवा समिति के सदस्य गण अमित भारद्वाज, आशीष वत्स, प्रमोद कश्यप, अजय व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।