सपा नेताओं ने जलाया चुल्हा, तमाम चीजों खासतौर से रसोई गैस सिलेंडर के आसामन छूती कीमतों के विरोध में केंद्र की मोदी सरकार को नसीहत देते हुए बच्चापार्क पर सड़क पर चुल्हा जलाकर सपा नेताओं ने अनूठा विरोध दर्ज कराया। मेरठ में सपा नेता शैंकी वर्मा ने कहा कि महंगाई की मार से बेहाल उत्तर प्रदेश की जनता अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूरी तरह से निपटा देगी। उन्होंने बच्चा पार्क पर अनोखे अंदाज में सिलेंडर और चूल्हा रखकर प्रदर्शन किया। सरकार द्वारा घरेलू और कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी को लेकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बच्चा पार्क पर इकट्ठा हो गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने काले रंग की पट्टियां हाथों में बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। सपा नेता शैंकी वर्मा ने कहा कि सरकार ने जनता को होली और दीपावली के त्यौहार पर गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाने की बात कही थी। लेकिन सरकार ने होली के त्यौहार पर घरेलू गैस सिलेंडर पर 50 रुपए और कॉमर्शियल सिलेंडर में 350 रुपए की बढ़ोतरी कर यह साबित कर दिया है। सरकार गरीबों की हितैषी नहीं है। इस दौरान जीतू नागपाल ने कहा कि कमर्शियल सिलेंडर पर 350 रुपए बढ़ाए जाने पर व्यवसाई अपना व्यापार नहीं कर पाएगा। गरीब भी अब गैस सिलेंडर की जगह फिर से लकड़ी और चूल्हे का इस्तेमाल शुरु कर देंगे। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए महंगाई पर भाजपा सरकार को कोसा और नारे लगाए। धरना प्रदर्शन के दौरान सपा नेता शोएब सहित शैंकी वर्मा, जीतू नागपाल, हरप्रीत सिंह आहुजा, आस मोहम्मद, ओमप्रकाश खटीक, साकिब, शहीद, अशोक तकसलिया, निसार, शकील, शादाब, विपिन, प्रतीक शेट्टी, सिद्धांत जाटव आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन भी मौजूद रहे।