एसपी ट्रैफिक से मिले गौरव शर्मा, कांवड़ यात्रा के दौरान आपात कालीन सेवाएं बनाए रखने के लिए मेरठ के ट्रांसपोर्टरों को आने वाले परेशानियों के समाधान कराने को ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन मेरठ के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने शुक्रवार को एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव से वार्ता की। उनके साथ एक प्रतिनिधि मंडल भी एसपी ट्रैफिक से मिलने कोगया था। गौरव शर्मा ने एसपी ट्रैफिक को जानकारी दी कि मेरठ के ट्रांसपोर्टरो को मिडिया के द्वारा पता चला की कावड़ को लेकर 4 से लेकर 16 जुलाई तक रास्ते बंद किये जा रहे है। जिसे सब ट्रांसपोर्टरो का व्यापार बंद हो जायेगा, जिससे शहर मे महगाई चरम सीमा पार कर देगी। सब्जी और जरूरत की दूध दवाई की सप्लाई बंद हो जाएगी। इस लिए कुछ समय की मांग रखी की कुछ घंटे दिए जाये जरूरत की सप्लाई होती रहे और जो हमारे ट्रक बाहर से आ रहे है वो रास्ते मे ना रोके जाये क्योंकि जिसका eway बिल का समय भी निकल जायेगा जिस वजह से सेल tex अधिकारी द्वारा ट्रको रोक कर पैनल्टी लगा दी जाएगी और डीजल और ट्रको मे लद्दा माल चोरी का रास्ते मे डर बना रहेगा या तों ट्रको को कही सेफ जगह पर खड़ा करने का बंदोबस्त किया जाये या पूरे दिन मे कुछ घंटे दिए जाये जो ट्रको को अपने ऑफिस पर सेफ खड़ा कर सके। एसपी ट्रैफिक ने आश्वासन दिया की समस्या का समधान जल्द ही किया जयेगा और 4 जुलाई से अभी कोई रास्ते बन्द करने का आदेश नहीं दिया गया है जो भी रूट डाइवर्जन किया जयेगा तो आप लोगो बता दिया जायेगा। एसपी ट्रैफिक से गौरव शर्मा के साथ मिलने वालों में खेता सिंह, संतोक सिंह, अनेजा, दीपक गाँधी, अनीस चौधरी, अंकुर प्रजापति, अतुल शर्मा, रोहित कपूर, सुरेंद्र शर्मा, राजू, सुभाष शर्मा, पिंकू शर्मा आदि भी शामिल रहे।