एसएसडी प्रबंध समिति का चुनाव, बुधवार को मेरठ के छावनी क्षेत्र के श्री सनातन धर्म गर्ल्स एंड बॉयज स्कूल एसोसिएशन लालकुर्ती प्रबंध समिति का पंचवर्षीय चुनाव नामांकन 15 जून को संपन्न हुआ। चुनाव पांच पदाधिकारी 7 कार्यकारिणी सदस्य का होना है। चुनाव मैं बारह लोगों ने नामांकन किया। सभी उम्मीदवारों का लगभग निर्विरोध निर्वाचन होना तय है। जिसमें अध्यक्ष पद पर नवीन गुप्ता उपाध्यक्ष वीरेंद्र अग्रवाल सचिव आशीष कुमार संयुक्त सचिव मनीष कुमार गुप्ता कोषाध्यक्ष शरत चंद्रा सदस्यों में कपिल अग्रवाल राजन गर्ग मीनाक्षी गुप्ता नित्यानंद शर्मा गौरव अग्रवाल मनोज अग्रवाल रजनी सिंह इन सभी उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा 18- जून को शनिवार को चुनाव अधिकारी द्वारा की जाएगी। सदर व्यापार मंडल के महामंत्री अमित बंसल ने बताया कि यह बहुत ही प्रतिष्ठित चुनाव है लेकिन उससे भी अच्छी बात यह है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित के अध्यक्ष नवीन गुप्ता श्री सनातन धर्म गर्ग्स एंड बॉयज स्कूल एसोसिएशन को संभालेंगे। इसके तथा इन संस्थाओं में शैक्षिक विकास किया जा सके, इसके लिए काम करेंगे। स्कूल कमेटी के तमाम सदस्य व्यापार संघ अध्यक्ष नवीन गुप्ता के ही पक्ष में हैं। उनका कहना है कि नवीन गुप्ता की जो क्षमता है वह अद्भूत है। नवीन गुप्ता एक लंबे समय से संयुक्त व्यापार संघ निर्वाचित को जिस कुशलता से चला रहे हैं। वह किसी से छिपा नहीं है। इसी प्रकार की दर्जनों संस्थाओं से नवीन गुप्ता जुड़े हैं इसका लाभ भी इस शैक्षणिक संस्था को मिलगा। नवीन गुप्ता की प्रशासन सरकार के अन्य महकमों में भी अच्छी पकड़ है। इसी के चलते माना जा रहा है कि नवीन गुप्ता का निर्विरोध चुनना तय है। कुछ का तो यहां तक दावा है कि अब केवल औपचारिकता मात्र बाकि है। नवीन गुप्ता के नाम का एलान भर होना है। व्यापारी नेता के करीबियों का कहना है कि नवीन गुप्ता के जुडाव के बाद ये शिक्षण संस्थाएं भी सोफिया व सेंट मेरी सरीखा स्तर हासिल करेंगी। यहां पढाई का स्तर काफी विकसित किया जाएगा। गरीब परिवार के बच्चों के लिए खास इंतजाम किया जाएगा।