एसएसपी ने चार थानेदार हटाए

एसएसपी ने चार थानेदार हटाए
Share

एसएसपी ने चार थानेदार हटाए, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ रोहित सजवाण ने आपरेशन क्लीन के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही झटके में चार थानेदारों को लाइन में बैठा दिया है। मेरठ पुलिस में किए गए इस बड़े उलटफेर से बाकि थानेदार परेशान हैं। उन्हें कुर्सी हिलने का डर सताने लगा है। थाने के चार्ज की चिंता सता रही है। जिसके चलते माना जा रहा है कि कुछ कुर्सी सलामत रखने के लिए थानेदारों के स्तर पर मिशन हाफ एनकाउंटर चलाया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर पीआरओ टू एसएसपी की ओर से जारी की गयी सूची में जिन थानेदारों को लाइन में भेजा गया है उनमें विशंभर दयाल प्रभारी निरीक्षक सिविल लाइन, उत्तम सिंह राठौर प्रभारी निरीक्षक थाना कंकरखेड़ा,  दिनेश कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक मेडिकल और उपेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक नौचंदी शामिल हैं। यहां यह भी गौरतलब है कि दो थानेदार सिविल लाइन सर्किल के हैं। इससे साफ संकेत है कि सर्किल के कामकाज पर सवाल खडे़ हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सुगबुगाहट है कि सुरंग गैंग को दबोचे जाने के बाद भी कार्रवाई का किया जाना इस पर भी हैरानी जतायी जा रही है वहीं यह भी सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई सुरंग गैंग का खुलासा ठीक किया गया है। ऐसा इसलिए भी पूछा जा रहा है क्योंकि संयुक्त व्यापार संघ का नवीन गुप्ता खेमा तमाम सवाल उठा रहा है। नवीन गुप्ता ने खुलासे के बाद भी एसएसपी से मिलने की बात कही है। साथ ही उन्होंने पुलिस पर पीड़ित ज्वैलर्स को परेशान करने जैसे भी आरोप लगाए हैं। हालांकि व्यापार संघ का अजय गुप्ता खेमा इस खुलासे के बाद संबंधित स्टाफ को सम्मानित करने का एलान कर चुका है।  इस बीच एसएसपी की इस बड़ी कार्रवाई के बाद सवालों की झड़ी लग गयी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *