स्टार्ट-अप पर की गयी वर्कशाॅप, मेरठ। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के बेसिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग में स्टार्टअप पर नवविचार के लिए ऑनलाइन अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता डॉ. शैलेंद्र जायसवाल(पूर्व मुख्य निदेशक, भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ बेसिक साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष विकास कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम के समन्वयक डॉ. रेनू अग्रवाल एवं डॉ. सुरभि आर्य ने किया। मुख्य वक्ता डॉ. शैलेंद्र जायसवाल ने बताया कि आज के समय में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का बहुत ज्यादा उपयोग हो रहा है, जोकि मानव के लिए फायदेमंद होने क साथ-साथ हानिकारक भी है। बताया कि नवविचार के लिए किसी समस्या का होना आवश्यक है व प्रत्येक समस्या के लिए एक नवीन दृष्टिकोण की आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने में विभाग के समस्त शिक्षकगणों का विशेष योगदान रहा।