STF ने पकड़ा फर्जी काल सेंटर, एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर भारी तादाद में लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल और कागजात बरामद किए हैं। सीओ एसटीफ ब्रिजेश सिंह ने बताया कि आरोपी फर्जी सिम से कम पैसों में इंश्योरेंस रिन्यूवल करने का लालच देकर लोगों से ठगी कर रहे थे। मेरठ एसटीएफ यूनिट को काफी समय से गौतम बुद्ध नगर में फर्जी कॉल सेंटर चलने की सूचना मिल रही थी। बृहस्पतिवार को एसटीएफ ने टीम का गठन करते हुए गौतम नगर स्थित फर्जी कॉल सेंटर पर छापेमारी करते हुए इमरान पुत्र हाशिम निवासी लोहार पुरा गाजियाबाद और जितेंद्र अग्रवाल उर्फ जिगर पुत्र हरिओम निवासी कल्लू पुरा थाना मसूरी सही तो रोहित सैनी पुत्र नरेश सैनी निवासी खत्री वाड़ा सिकंदराबाद को गिरफ्तार किया है। इस दौरान आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल और भारी तादाद में सिम कार्ड सहित प्रिंटर, एटीएम कार्ड व फर्जी चेक बुक और फर्जी मुहर बरामद की है। एसटीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपी भोली-भाली जनता को ग्लोबल डाटा आर्ट से डाटा लेकर सर जी सीमा के आधार पर कॉल करके इंश्योरेंस को कम रुपए में रिन्यूअल कराने का लालच देकर ठगी कर रहे थे।एसटीएफ इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि आरोपियों ने भारी तादाद में फर्जी बैंक अकाउंट खुलवाए हुए थे और ठगी का पैसा अपने फर्जी अकाउंट में ट्रांसफर करा लेते थे। एसटीएफ के अनुसार फर्जी कॉल सेंटर करीब 6 माह से चल रहा था। इस दौरान आरोपी हजारों लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। एसटीएफ के अनुसार आरोपी ग्लोबल डाटा आर्ट्स कंपनी से ग्राहकों का डाटा लेकर लोगों को कॉल कर ठगी करते थे। मेरठ एसटीएफ यूनिट ने आरोपियों को मेडिकल पुलिस को सौप मुकदमा दर्ज कराया है। एसटीएफ और मेडिकल पुलिस आरोपियों के बाकी साथियों की भी तलाश में जुट गई है। आरोपियों द्वारा लगी करने वाले लोगों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।