एसटीएफ ने गाड़ी से पकडे कारतूस,
कारतूसों के जखीरे के साथ दबोचा हथियारों का तस्कर
-देहरादून की शूटिंग रेंज से से लाकर देने जा रह था डिलीवरी
मेरठ/ एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने तस्करी कर ले जाए जा रहे 1975 कारतूस स्विट डिजायर गाड़ी से पकडेÞ। गाड़ी का नंबर टैक्सी है। गाड़ी के राशिद नाम का तस्कर भी दबोचा है। एक सूचना के आधार पर एटीएफ मेरठ यूनिट ने पल्लवपुरम इलाके में बताए गए नंबर वाली गाड़ी की घेराबंदी कर ली थी। एसटीएफ के एसपी बिृजेश कुमार सिंह ने बताया कि बुढाना के जौला निवासी राशिद को गाड़ी से बरामद कारसूतों के साथ गिरफ्तार किया है। इन कारतूसों को राशिद कार से डिलीवरी देने के लिए मेरठ आया था। यह डिलीवरी किसको दी जानी थी, अभी इसकी पड़ताल की जा रही है। पूछताछ में उसने बताया कि सक्ष्म मलिक और सुभाष राणा ये कारतूस उसको देकर कहा था कि मेरठ पहुंचकर कॉल करना। इसके बाद बताया जाएगा कि कहां और किस को इन कारतूसों की डिलीवरी देनी है। सभी कारतूस 12 बोर के हैं। राशिद से अभी पूछताछ की जा रही है।