ड्रोन से निगरानी-एटीएस तैनात-संगीनों के साए में यात्रा

ड्रोन से निगरानी-एटीएस तैनात-संगीनों के साए में यात्रा
Share

ड्रोन से निगरानी-एटीएस तैनात-संगीनों के साए में यात्रा,

वाया मेरठ होकर गुजर रही कांवड़ यात्रा की सुरक्षा बढा दी गयी है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स मुस्तैद है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। एटीएस की तैनाती की गयी है। पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी किसी प्रकार के रिस्क के मूड में नहीं। संगीनों के साए में कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। हालांकि एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कांवड़ यात्रा पर किसी प्रकार के आतंकी हमले की एडवाइजरी से साफ इंकार किया है। उन्होंने बताया कि एटीएस की तैनानी व ड्रोन का उडाया जाना एक रुटीन वर्क है। इसके लिए चौंकने की जरूरत नहीं।  हां जो इंतजाम किए गए हैं वो हादसों को रोकने में कारगुजर साबित होगे। एटीएस की तैनाती भी उसी क्रम में की गई है।कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं। मेरठ में कांवड़ यात्रा मार्ग नहर पटरी समेत एनएच-58 व हाइवे को कांवड़ के मददेजनर एटीएस व सर्विलांस यूनिट को एक्टिवेट कर दिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि  इस बार यात्रा संवेदनशील है, जिसके चलते सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है। एटीएस की टीम ने रविवार कोरुडकी रोड लेखा नगर से  पैदल मार्च कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लिया। हालांकि यह बात अलग हीै कि एटीएस के हटते हीं वहां पर हादसा हो गया, जिसमें दो युवक जो अपने काविडियां  भाइयों काखाना लेकर लौ अरे थे वो मारे गए। मारे गढ। कांवड़ यात्रा नोडल अधिकारी/एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि संवेदनशील स्थिति को देखते हुए सुरक्षा के कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। पुलिस मुख्यालय से सुरक्षा एजेंसी की टीम को तैनात करने का पत्र मिलने के बाद एटीएस तैनात की गयी है। पूरा कांवड़ यात्रा मार्ग एटीएस की पैनी निगाहोंपर है। इस ऐजेन्सी के अधिकारी मौके पर पहुंचकर मुआयना कर रहे हैं।

इस बार कांवड़ यात्रा संवेदनशील
किसी भी धार्मिक यात्रा पर आतंकी हमले का खतरा बना रहता है। इस बार कांवड़ यात्रा काफी संवदेनशील है। यात्रा की सुरक्षा के लिए एटीएस मांगी गई थी। अब सभी स्थानों को एटीएस के हवाले कर दिया गया है। किसी भी तरह के असामान्य हालात या आतंकी हमले से आसानी से निबटा जा सकेगा। -राघवेन्द्र कुमार मिश्रा नोडल अधिकारी/एसपी ट्रैफिक

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *