स्पर्ण नगरी की भी उम्मीद जगीं

लूट वारदातों से बुलियन्स सन्न्
Share

स्पर्ण नगरी की भी उम्मीद जगीं, रायपुर में होगा जेम्स और ज्वेलरी पार्क का निर्माण, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने रोक हटाई। मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद अग्रवाल ने इस खबर को सकारात्मक तरीके से लेते हुए कहा कि इस खबर के बाद अब देश और दुनिया में स्वर्ण नगरी के रूप में स्थापित मेरठ के लिए भी जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क की स्थापना की उम्मीदें बन गयी हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह सपना जल्द साकार होगा। दुनिया के सबसे पुराना सोना मार्केट मेरठ की यह पुरानी मांग अब सरकार जरूरी पूरी करेगी। उन्हें उम्मीद है कि इसको लेकर सूबे की योगी व केंद्री मोदी सरकार से मेरठ के लिए कोई अच्छी खबर आएगी। विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि यह आज की खबर है। अगर हमारा प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया हमारे जनप्रतिनिधियों के मन में मेरठ के विषय में यह स्थापित करने में कामयाब हो गया कि, मेरठ में भी “जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क” बनना चाहिए तो, वह दिन दूर नहीं कि हमारे जनप्रतिनिधि मेरठ में ज्वेलरी पार्क का निर्माण करा देंगे। बस हनुमान जी को उनकी शक्ति याद दिलाने का काम आप लोगों को करना है। हम तो काफी समय से प्रयास कर ही रहे हैं, लेकिन आपके द्वारा किया गया प्रयास हमें उम्मीद है शत प्रतिशत सफल होगा। और हमारे ट्रेड पर भी प्रिंट और सोशल मीडिया का हमेशा की तरह एक बड़ा एहसान और जुड़ जाएगा।🙏 विजय आनंद अग्रवाल ने कहा कि जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क की स्थापना से मेरठ में रोजगार के नए अवसर मिल सकेंगे। इसलिए सभी को इसके लिए प्रयास करना होगा।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *