ताकि सड़कों पर रहे सलामत

ताकि सड़कों पर रहे सलामत
Share

ताकि सड़कों पर रहे सलामत, आम आदमी जब घर से बाहर सड़क पर निकले तो यातायात के नियमों का सहूर से पालन करे और सुरक्षित रहे। इसीलिए मेरठ में  यातायात माह के तहत शपथ दिलायी गयी और यातायात के नियमों का पालन करना क्यों जरूरी है, इसकी भी जानकारी दी गयी। मेरा शहर मेरी पहले के अमित नागर ने बताया कि  2 नवम्बर 2022 यातायात माह के अंतर्गत 829 वीं यातायात जागरूकता साक्षरता कार्यशाला और शपथ-ग्रहण का आयोजन आदर्श ट्रैफिक पार्क और आदर्श रोड सेफ्टी आडिटोरियम देवनागरी इंटर कालेज में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, मेरा शहर मेरी पहल और मिशिका रोड सेफ्टी क्लब द्वारा किया गया। इस अवसर पर संरक्षक प्रिंसिपल सुशील कुमार सिंह और संस्थापक अध्यक्ष अमित नागर के नेतृत्व में सुनील कुमार शर्मा उपसचिव मिशिका, मुख्य यातायात प्रशिक्षक द्वारा ई रिक्शा चालकों को प्रशिक्षित करने के लिए किया गया। यातायात कोस्टेबल नमित मलिक , ट्रैफिक एंजल प्रार्थना, दीपिका व उपेंद्र आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *