तान्या के अवैध निर्माण-सिस्टम लाचार, मारूति कार शोरूम तान्या मोटर्स में लगातार किए जा रहे अवैध निर्माण व सरकारी जमीन पर कब्जे पर कार्रवाई में पूरा सिस्टम लाचार या कहें घुटने पर नजर आता है। मेरठ में बच्चापार्क के समीप बेगमपुल मार्ग पर तान्या का बड़ा शोरूम है। अवैध निर्माण की यदि बात की जाए तो दर्जनों शिकायतें मेरठ विकास प्राधिकरण के अलावा सिस्टम चलाने वाले दूसरे अफसरों तथाा शासन को भी भेजी जा चुकी हैं। ऐसा नहीं कि शासन ने शिकायतों का संज्ञान नहीं लिया। अनेकों बार शासन ने मेरठ प्रशासन व मेरठ विकास प्राधिकारण के अधिकारियों से शिकायतों व आरोपों की जांच कर कार्रवाई की भी हिदायत दी, लेकिन बजाए कार्रवाई के इसके लिए जिम्मेदार अफसरों ने शासन को ही गुमराह करने का आरोप लगाया। सीएम के शिकायत पाेर्टल आईजीआरएस पर की गयी शिकायातों की जांच के नाम पर अनाप-शनाप व आरोपी को बचाने में मददगार साबित होने वाली रिपोर्ट शासन को भेज गयीं। अभी तक तो तान्या कार शोरूम पर अवैध निर्माण के ही आरोप लगाते रहे हैं, लेकिन अब इस शोरूम के संचालकों ने सरकारी जमीन पर भी कब्जा कर वहां भी अवैध निर्माण कर लिया है। हैरानी की बात तो यह है कि इसकी शिकायत करने के बाद भी न तो नगर निगम न ही मेरठ विकास प्राधिकरण के अफसरों की नींद टूटती नजर आती है। शासन से बराबर आदेश है से बराबर आदेश आ रहे हैं, लेकिन आरोप है कि धन बल के चलते अफसरों को इनको कोई भी कार्यवाही करने से रोक रहा है। आरोप है कि इसको लेकर जब तान्या शोरूम प्रबंधकों से सवाल किया गया तो उन्होंने उलटे रौब गालिब करना शुरू कर दिया कि ऊंची पहुंचा है तभी तो कोई अफसर उनके शोरूम की ओर आंखें तक उठाकर नहीं देख सकता है। इस बात में सच्चाई भी नजर आती है। शिकायत करने वालों का आरोप है कि अब उन्हें चुप रहने को धमकाया जा रहा है। 6 बार आईजीआरएस भी लगाई जा चुकी हैं, उसका फर्जी निस्तारण । (वीके गुप्ता की रिपोर्ट)