टेंट डीलर्स की शानदार प्रदर्शनी, नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 12,13 व 14 अगस्त को होने वाली टेंट व्यवसाइयों के लिए प्रदर्शनी का उद्धघाटन ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महासचिव सरदार करतार सिंह कोचर , पैट्रन सरदार अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद , सीनियर वाईस चेयरमैन नवीन अग्रवाल उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसमें 600 से अधिक कारोबारी शामिल हुए हैं। यहां पर गवर्निंग बॉडी की मीटिंग की गई। महासचिव करतार सिंह कोचर ने देश के सभी टेंट व्यवसायियों से निवेदन किया कि इस प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए पहुंचे और अपने व्यवसाय में काम आने वाले नए सामान को देख, खरीदारी कर लाभ लें। ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल ने कहा की प्रदर्शनी में लेटेस्ट कारपेट के डिज़ाइन, अनेको प्रकार के तंदूर, रोटी के चूल्हे, चाय के काउंटर, मॉकटेल काउंटर, स्टाफ की लेटेस्ट ड्रेस डिज़ाइन, दूल्हे दुल्हन के लिए सोफे सेट व फेरो पर बैठने के छोटे सोफे , इम्पोर्टेड कपड़े के फूल, स्टेज इफेक्ट्स की लेटेस्ट वैरायटी, दूल्हे दुल्हन की एंट्री के डिज़ाइन, ठंडी आतिशबाजी सहित मंडप ,टेंट व होटल व्यवसाय में काम आने वाली अनिको प्रकार की वैरायटी यहां एक ही छत के नीचे लगी हुई है। इस मौके पर ऑल इंडिया टेंट डीलर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष विपुल सिंघल, महामंत्री श्री सरदार करतार सिंह कोचर, पैट्रन अमरजीत सिंह दुआ, चेयरमैन अनिल आज़ाद, सीनियर वाइस चेयरमैन नवीन अग्रवाल, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, ठकेन्द्र जैन, सचिव नरेश रॉबिन्सन, पंजाब राज्य से अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह , महामंत्री दिनेश कटारिया, महाराष्ट्र से दादू भाई पुरोहित, विजय परदेशी राजस्थान से राज कुमार गौतम, तमिलनाडु से प्रवीण दास, वेस्ट बंगाल से अनूप कुमार पॉल, पूर्वी दिल्ली से राम नाथ चड्ढा, फेडरेशन ऑफ शामियाना दिल्ली से अध्यक्ष विजेंद्र मान, सुरेंद्र पाल पप्पी टेंट एंड लाइट डेकोरेशन एसोसिएशन दिल्ली के कोषाध्यक्ष चरणजीत सिंह बत्रा, कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र बजाज, प्रदीप अग्रवाल, गुरप्रीत सिंह आहूजा, बीनू राय, तुलसी राम, विष्णु सैनी आदि भी मौजूद रहे। आयोजन में विपुल सिंहल मेरठ का सहयोग महत्वपूर्ण है।