वन विभाग की पर्यावरण गोष्ठी

वन विभाग की पर्यावरण गोष्ठी
Share

वन विभाग की पर्यावरण गोष्ठी, मेला नौचंदी ग्राउंड स्थित पटेल मंडप में वन विभाग द्वारा पर्यावरण पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। संचालन सुभाष चौधरी एसडीओ ने किया।  मेरा शहर मेरी पहल के कोऑर्डिनेटर विपुल सिंघल ने कहा कि बाहरी क्षेत्रों में जहां जगह उपलब्ध है वहां बड़े कार्यक्रम पौधारोपण के चलाए जा रहे हैं। मेरठ में छोटी-छोटी जगह जैसे घरों के पास, स्कूल के पास या अन्य किसी स्थान पर वह चिन्हित कर जहां पर पौधे लगाए जा सकते हैं वहां पर पौधे लगाएं तथा उनका संरक्षण जब तक वह बड़े ना हो जाए करने का प्रयास करें । घर के पास या अन्य स्थलों पर नीम पीपल बरगद जैसे वृक्ष लगाने का प्रयास करें ताकि यह बड़े होने पर ऑक्सीजन दे सके और साथ ही इन वृक्षों पर चिड़िया अपने घोसले बना सकें। मेरठ में अधिकांश जगहों पर यूकेलिप्टस के पौधे लगे हैं जिन पर चिड़िया अपने घोसले नहीं बना पाती हैं जिस कारण पक्षियों की तादाद मेरठ में कम होती जा रही है, पक्षियों को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील की। ग्लोबल सोशल कनेक्ट की अध्यक्षा रिचा सिंह ने पर्यावरण के महत्व को बताया और साथ ही लोगों से जल की एक-एक बूंद बचाने पर जोर दिया। पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब के निदेशक आयुष गोयल ने जनता से अपील की कि वह पौधे लगाने के साथ-साथ उनका संरक्षण भी करें। पर्यावरण विशेषज्ञ डॉक्टर के के तोमर जी ने पर्यावरण व जल प्रदूषण से भविष्य में होने वाले प्रभावों पर प्रकाश डाला।  कितना मुश्किल जीवन मनुष्य का हो जाएगा अगर हमने आज पर्यावरण के बारे में ना सोचा। जल है तो कल है विषय को उन्होंने विस्तार से समझाया।  इस मौके पर वन विभाग से नवरत्न सिंह आर ओ मोहन सिंह विश्वास सिंह वन दरोगा मेरा शहर मेरी पहल से विपुल सिंघल, ग्लोबल सोशल कनेक्ट से रिचा सिंह, बबीता सोम, पर्यावरण एवं स्वच्छता क्लब से आयुष गोयल पियूष गोयल आदि उपस्थित रहे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *