विनय सिंह ने लिया जायजा, एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक विनय कुमार सिंह ने आज शनिवार को दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर निरीक्षण किया। उन्होंने मुराद नगर से लेकर शताब्दी नगर (मेरठ) तक सभी स्टेशनों और वायाडक्ट के निर्माण कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण की शुरुआत मुरादनगर स्टेशन से हुई। दुहाई से मुरादनगर के बीच ट्रैक बिछाने का कार्य पहले ही पूर्ण कर लिया गया है और रैपिडएक्स ट्रेनों का हाई स्पीड ट्रायल रन मुराद नगर तक किया जा रहा है। इस स्टेशन के कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल के तैयार होने के बाद अब यहां फिनिशिंग के साथ लिफ्ट और एस्कलेटर लगाने का कार्य भी आरंभ हो चुका है। इसके बाद अधिकारियों ने मोदी नगर साउथ और मोदी नगर नॉर्थ स्टेशन के निर्माण का जायजा लिया। इन दोनों स्टेशनों का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति कर रहा है। स्टेशन के कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। मोदी नगर में बनाए जा रहे इन दोनों स्टेशनों के तैयार होने से यहां की आबादी के लिए दिल्ली व मेरठ की ओर यात्रा करना बेहद आसान हो जाएगा। इसके बाद उन्होंने मेरठ साउथ स्टेशन के निर्माण कार्य का जायजा लिया। इस स्टेशन में ग्राउंड, मैज़नीन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म लेवल बनाए जा रहे हैं। इस सेक्शन में आरआरटीएस वायाडक्ट दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे के ऊपर से गुज़र रहा है, जिसके कारण इस स्टेशन की ऊंचाई ज़मीन से तुलनात्मक रूप से काफ़ी ऊपर है। इस स्टेशन के मैज़नीन और कॉनकोर्स लेवल का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और स्टेशन के प्लेटफॉर्म लेवल का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी स्टेशन से मेरठ के लिए मेट्रो सेवा की शुरुआत होगी, जिसके लिए स्टेशन में एक अतिरिक्त प्लेटफार्म और तीसरा ट्रैक बिछाया जाएगा। श्री सिंह ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा और सेफ़्टी के मानदंडों का सावधानी से वैसे ही पालन करने की हिदायत दी जैसे वर्तमान में किया जा रहा है।