विपुल का कमिश्नर को ज्ञापन

विपुल का कमिश्नर को ज्ञापन
Share

विपुल का कमिश्नर को ज्ञापन, सामाजिक कार्यकर्ता विपुल सिंहल ने पौधारोपण व सौन्दर्यकरण को लेकर पूर्वी कचहरी मार्ग में की जा रही कवायद में चार चांद लगाने के लिए कुछ सुझाव देते हुए कमिश्नर मेरठ को ज्ञापन दिया है। उनका मानना है कि उनके सुझाव पर प्रशासन ने अमल किया तो पर्यावरण सुरक्षा व सौन्दर्यीकरण के साथ-साथ नन्हें परिंदों को घर व भोजन भी मिल सकेगा। साथ ही यह मार्ग भी सुंदर बन सकेगा राहगीरों को पेड़ों की छाया भी संभव हो सकेगी। वो धूप व बारिश में खुद को बचा सकेंगे।  सड़क किनारे इन टाइलों के बीच फलदार व छायाकार पौधे लगाने की व्यवस्था की जाए तो भविष्य में पक्षियों को घोसला बनाने को भी स्थान मिलेगा साथ ही फलदार वृक्षो पर भोजन भी मिल सकेगा। उक्त मार्ग पर सुबह के समय बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे व वृद्ध घूमने के लिए निकलते हैं । सड़क किनारे विश्राम / बैठने हेतु कुछ बेंच भी लगे तो स्थानीय लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।  उक्त मार्ग पर कब्रिस्तान की दीवार के सहारे सड़क के पानी के निकासी हेतु नाली के निर्माण किये जाने की आवश्यकता है ताकि सड़क पर जलभराव से सड़क को नुकसान न हो। उक्त मार्ग पर कब्रिस्तान के कोने पर पीपल के पेड़ के नीचे , मोहल्ला जगन्नाथ पुरी व पुरानी मोहनपुरी जाने वाले मार्ग से लगी सड़क पर 6 से अधिक गाय बांध कर अवैध डेयरी संचालित की जा रही है जिस कारण इस मार्ग का सौन्दर्यकरण भी प्रभावित होता है | इस डेयरी को यहां से स्थानांतरित किया जाना अपेक्षित है।  इस मार्ग पर सड़क से सटाकर भारी संख्या में लोहे के गार्डर गाड़ कर होर्डिंग लगाए गए हैं, जिस कारण इस मार्ग पर अतिक्रमण भी होता है तथा सौंदर्यकरण भी प्रभावित होता है। इन सभी होर्डिंग्स हटाये जाने अपेक्षित है। उन्होंने मांग की है कि  इस मार्ग पर हटाए गए खोखे व होर्डिंग द्वारा अस्थाई कब्जे दोबारा ना हो उसके लिए भी उचित व्यवस्था किए जाने का भी इंतजाम किया जरूरी है।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *