इस अवैध निर्माण का जिम्मेदार कौन

इस अवैध निर्माण का जिम्मेदार कौन
Share

इस अवैध निर्माण का जिम्मेदार कौन, जनपद मेरठ के प्राधिकरण के जाॅन डी-टू में  हापुड रोड CNG पंप के पास चल रहे अवैध निर्माण के लिए MDA का कौन अफसर जिम्मेदार है यह तो केवल उपाध्यक्ष व जोनल अधिकारी बेहतर जानता होंगे। दरअसल हो यह रहा है कि  निर्माणकर्ता की MDA को खुली चुनौती मोटी रकम दी है अवैध निर्माण को तैयार। कराने के लिए सील लगाने लगाए किसी में दम नहीं। MDA के भ्रष्ट अभियंता ओमपाल यादव की देखरेख में चल रही अवैध निर्माण की भरमार सीएनजी पंप के बराबर में सईद और त्यागी का रोड वाइंडिंग में चल रहा कमर्शियल अवैध दुकानों और मंडप का निर्माण जिसमें अभियंता कार्रवाई करने के नाम पर बना रहा नासूर और दुकानों और मंडप पर चल रही दूसरी मंजिल पर लेंटर की तैयारी भ्रष्ट अभियंता ओमपाल यादव अवैध निर्माण कराकर फैला रहा भ्रष्टाचार सईद और त्यागी के अवैध निर्माण पर नहीं लग पाई सील चंद पैसों की खातिर अपनी जेब भरने के चक्कर में उड़ा रहे योगी सरकार के आदेशों की धज्जियां। मेरठ विकास प्राधिकरण के अभियंता उड़ा रहे माननीय मुख्यमंत्री योगी। आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियां हापुड रोड लोहियानगर मंडी के पास निर्माण करता सईद और त्यागी का बराबर 2 में चल रहा अवैध कमर्शियल दुकानों मंडप का निर्माण जिसमें सूत्रो से मिली जानकारी में मेडा के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अभियंता सचिव व जोनल अधिकारी होटल के निर्माण पर सील ना लगाने के नाम पर मोटे रकम लेकर बैठे हैं । हापुड रोड पर मंडी के पास दो अवैध मंडप और दुकानों के कॉम्प्लेक्स का निर्माण बिना नक्शे बिना एमडीए से स्वीकृत भ्रष्ट अभियंता मोटी रकम लेकर करा रहे है। भ्रष्ट अभियंता ओमपाल यादव ने अवैध निर्माण पर अपनी नौकरी की जान बचाने के लिए सिर्फ चलानी कार्रवाई करके छोड़ दी है ।अभियंता इस अवैध मंडप और दुकानों पर ना तो सील के आदेश कर पा रहे हे और ना ही ध्वस्त करने के आदेश कर पा रहे है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भ्रष्ट अभियंता ओमपाल यादव ने दोनो अवैध निर्माण वाले से इस अवैध निर्माण के मंडप से अच्छा खासा मोटा पैसा लिया है।इसलिए अभियंता अवैध होटल का निर्माण करा रहे है ।इसलिए इस अवैध होटल पर कार्रवाई करने को तैयार नहीं है बार-बार खबर प्रकाशित होने के बाद भी भ्रष्ट अभियंता ओमपाल यादव आंख बंद करके बैठे हैं। मेरठ विकास विकास प्राधिकरण के अभियंता उत्तर प्रदेश योगी सरकार को लाखो रुपए के राजस्व का चुना लगाने में लगा हे अगर इस अवैध मंडप और दुकानों की कंपाउंडिंग मेरठ विकास प्राधिकरण को प्राप्त की जाए तो लाखों रुपए का राजस्व मेडा को प्राप्त हो सकता है ।पर अभियंता ओमपाल यादव ऐसा नहीं कर पा रहे हैं अभियंता ओमपाल यादव अवैध निर्माण कराकर योगी सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं। अगर भ्रष्ट अभियंता के खिलाफ अगर जांच कराई जाए तो अभियंता भ्रष्टाचार से लिप्त पाए जाएंगे। पर अभियंता ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि वह पहले अपनी जेब भरेंगे और मेरठ विकास प्राधिकरण को ऐसे ही हानि पहुंचाते रहेंगे।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *