बापू की राम कथा 1 से 7 तक

बापू की राम कथा 1 से 7 तक
Share

बापू की राम कथा 1 से 7 तक, विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की मेरठ शाखा द्वारा आगामी सात दिवसीय होने वाली श्री राम कथा के आयोजन के संबंध में रामलीला भवन भैसाली ग्राउंड पर एक योजना बैठक आयोजित की गई। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि जिसमें श्री राम कथा के सफल आयोजन के लिए विस्तार से चर्चा की गई ,इसमें बताया गया कि यह कथा भैसाली ग्राउंड में 1 नवंबर से 7 दिसंबर तक चलेगी। इस भव्य कथा के वाचक राष्ट्रीय संत श्री चिन्मयानंद बापू  रहेंगे। जो की प्रमुख कथा वाचक और अद्भुत स्वरगामी है वह बचपन से ही महाभारत श्रीमद भागवत और रामचरित मानस के रूप में उनके पास प्राचीन महाकाव्य और दर्शन की गहरी समझ रखते हैं। ऐसी विभूति हमारे बीच में 1 नवंबर से 7 नवंबर 2022 तक रहने वाली है आयोजन के मीडिया प्रभारी भाजपा नेता अमित शर्मा ने बताया किकथा से एक दिन पूर्व 31 अक्टूबर को कलश यात्रा होगी जो औघड़नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर भैसाली मैदान तक रहेगा। श्रीराम कथा की आयोजक टोली की जिम्मेदारी तय की गयी। मुख्य संरक्षक सांसद सांसद राजेंद्र अग्रवाल, अध्यक्ष डॉ राम कुमार गुप्ता ,कथा मुख्य संयोजक ज्ञानेंद्र अग्रवाल बिल्ड,र सयोंजक हर्ष गोयल, महामन्त्री व मंच व्यवस्था अमित मूर्ति, प्रशासनिक व्यवस्था विवेक रस्तौगी, संजीव माहेश्वरी मीडिया प्रभारी, अमित शर्मा कोषाध्यक्ष अनिल मित्तल प्रचार मंत्री संजीव गुप्ता सह प्रचार प्रमुख अंकुर गोयल कलश यात्रा अंकित सिंघल कलश यात्रा प्रभारी नवल गर्ग कलश यात्रा संयोजक साधना मित्तल, डोली गुप्ता, बबिता, उमा चतुर्वेदी,  ,ममता मित्तल जल व्यवस्था राजू शर्मा  चरण पादुका सेवा खाटू श्याम मंदिर स्वागताध्यक्ष सुनील अग्रवाल व अमित बाल्मीकि को बनाया गया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *