याचिका पर सुनवाई 22 को, जनपद मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी विनय जैन की ओर से दायर की गई याचिका पर आगामी 22 सितंबर 2022 को हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी। विनय जैन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता संजय श्रीवास्तव व एकता जायसवाल द्वारा की गई इस याचिका में प्रदेश के गृह सचिव के अलावा किन्हीं राजेश तथा अन्य सहयोगियों को विपक्षी बनाया गया है।
हाईकोर्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक 8 सितंबर को केस की फाइलिंग की गई व उसी दिन इसको रजिस्टर्ड कर लिया गया। इस पर पहली सुनवाई 12 सितंबर को हो चुकी है जिसमें इसको लिस्टिंग के आदेश करते हुए सुनवाई की तिथि 22 सितंबर तय की गई है। प्रदेश के गृह सचिव जिन्हें विपक्षी बनाया गया है उनका पदनाम सर्वविदित है, लेकिन जिस राजेश की बात कही जा रही है वह कौन है तथा उनके अन्य सहयोगी कौन है, यह स्पष्ट नहीं हो सका। साथ ही यह भी स्पष्ट नहीं कि मेरठ के रेलवे रोड थाना क्षेत्र निवासी विनय जैन कौन है, यह भी स्पष्ट नहीं कि पूरा मामला क्या है, क्योंकि इससे संबंधित कोई साक्ष्य न्यूज ट्रैकर कार्यालय को उपलब्ध नहीं कराए हैं, केवल हाईकोर्ट की लिस्टिंग पर जो जानकारी उपलब्ध है उसका स्क्रीनशॉर्ट भर भेजा गया है।