रोटरी कैंट की मासिक सभा

kabir Sharma
2 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

मेरठ। रोटरी क्लब मेरठ कैंट के सभी सदस्यों ने रविवार को मासिक पारिवारिक सभा को अधिष्टापन समारोह के रुप में मनाया। कार्यक्रम का की शुरूआत में गणेश वंदना से रोटेरियन डॉ. संजय गांधी व एनी शालिनी गांधी की सुपुत्री रिद्धिमा गांधी ने भारतीय शास्त्रीय नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया। यह एक आकर्षक और सुंदर नृत्य था, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।
समारोह का उद्घाटन चीफ गेस्ट रोटेरियन डिस्ट्रिक्ट गवर्नर नितिन कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
क्लब के आईपीपी रोटेरियन एडवोकेट विपिन सोढ़ी व पूर्व अध्यक्ष विजय नंदा ने वर्ष 2025-2026 का कार्यभार नवगठित टीम अध्यक्ष रोटेरियन एडवोकेट सपन सोढ़ी, सचिव रोटेरियन डा. गौरव दत्ता, कोषध्यक्ष रोटेरियन राकेश बाटला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोटेरियन बीबी गुप्ता आदि को सौंपाकार्यक्रम का संचालन रोटेरियन नीरज नारंग ने किया। नई कार्यकारणी के सदस्ययों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई गई।रोटेरियन श्रीमती निर्मल रामदास ने नव निर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन एडवोकेट सपन सोढ़ी को कॉलर पहनाया ओर नई कार्यकारणी को बधाई दी। अध्यक्ष रोटेरियन एडवोकेट सपन सोढ़ी ने आगामी वर्ष की गतिविधियों की जानकारी दी। चीफ गेस्ट नितिन कुमार अग्रवाल ने बुलेटिन का उद्घाटन किया। फर्स्ट लेडी आॅफ द हाउस एनी शालिनी सोढ़ी व एनी सविता सोढ़ी ने नवचुनित कार्यकारणी के सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया। एनी शालिनी सोढ़ी एवम एनी नीरजा नारंग ने सभी एनीस का चीफ गेस्ट से परिचय कराया। कार्यक्रम की थीम पारंपरिक परिधान रखी गई। सभा के चीफ गेस्ट डिस्ट्रिक गवर्नर उअ नितिन कुमार अग्रवाल, एडवोकेट विपिन सोढ़ी, एडवोकेट सपन सोढ़ी, विजय नंदा, राकेश बाटला ,राम बाबू गुप्ता, नीरज नारंग, सुनील अरोड़ा, गौरव दत्ता, बी बी गुप्ता, राजेश मित्तल, मुकेश तनेजा, देवेंदर सेठी, सनी कुकरेजा, सुनील पाली, देवेन्द्र बांगा राजीव वाधवा, संजीव सरीन, डॉक्टर संजय गांधी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *