बिहार में जीत पर झूमे भाजपाई, जमकर आतिशबाजी, एक दूसरे को ही खिला ली मिठाई,
मेरठ। एनडीएम को बिहार में मिली शानदार जीत पर मेरठी भाजपाइयों ने जमकर जश्न मनाया। संगठन के महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी के नेतृत्व में जीत का जश्न मनाया गया। बेगम पुल पर एकत्र होकर जोरदार आतिशबाजी की तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर विजय की खुशियां मनायी। कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा की यह जीत विकास, सुशासन और राष्ट्रवाद की विचारधारा की जीत है। एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज ने कहा बिहार के मतदाताओं ने विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को नकार दिया है। एमएलसी व वित समिति सभा पति रतन पाल ने इसे शानदार बताया। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने इसको पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत करार दिया।
ये रहे मौजूद
इस मौके विवेक रस्तोगी कैंट विधायक अमित अग्रवाल, रतन पाल सिंह, धर्मेंद्र भारद्वाज, विजय बहादुर पाठक, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुनील वाधवा, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महेश बाली, सूुरेश जैन ऋतुराज, विपिन जिंदल, अंकुर गोयल खंदक, नरेंद्र उपाध्याय, दीपक शर्मा, अरुण वशिष्ठ, अंकित गुप्ता मनु, मीडिया प्रभारी अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
महापुरूषों की प्रतिमा की सफाई

मेरठ। महानगर भाजपा ने भगवान बिरसा मुंडा जयंती पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर सफाई अभियान दीप प्रजालान एवं माल्यार्पण का कार्यक्रम किया गया। राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेई व कमल दत्त शर्मा द्वारा पहले घंटा घर पर स्थित महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर सफाई अभियान एवं माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। म हानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी ने कंकरखेड़ा मंडल में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर स्वच्छता अभियान व माल्यार्पण कर दीप जलाया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संयोजक पंड़ित संजय त्रिपाठी, नीरज मित्तल,ठाकुर ओपी सिंह उपस्थित रहे।