
लाखों लोगों ने कर दिया ट्रोल, देश ही नहीं पूरी दुनिया में तहलका मना चला 19.34 सैकेंड का यह वीडियो, कौन है जन्नत स्वीटी जिसकी जिंदगी बनी जहन्नुम
नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेट फार्म पर उन्नीस मिनट और चौतीस सैकेंड के एक लीक एमएमएस ने आग लगा दी है। करोड़ों पूछ रहे हैं कि कौन है जन्नत स्वीटी। यह एमएमएस किसने लीक कर दिया। किसी को कुछ नहीं पता। सोशल मीडिया पर पूरी तरह से तबाही मची हुई है। एमएमएस है तो फिर सेक्स का तड़का तो उसमें जरूरी है। इस एमएमएस में एक कपल नजर आ रहा है जो वो सब करते नजर आ रहे हैं जो केवल पोर्न मूवी में तो चल सकता है कि वैसे यदि इस प्रकार का एमएमएस लीक होता है तो उसको लेकर तूफान तो खड़़ा होना लाजमी है और हुआ भी वहीं। इस एमएमएस ने तूफान बरपा किया हुआ है।
तेजी से हो गया वायरल
यह पूरा मामला बीती 27 नवंबर का है सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड इतना जोर पकड़ चुका है। चर्चा है कि ‘MMS वाली लड़की ने शर्मिंदगी से सुसाइड कर लिया’, लेकिन फैक्ट-चेक में यह झूठा निकला। कई लड़कियां, जो वीडियो में दिख रही महिला से थोड़ी-बहुत मिलती-जुलती हैं, गंदे कमेंट्स और धमकियों की चपेट में आ गईं। स्वीट जन्नत, जिनके इंस्टाग्राम पर 3.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, ने खुद एक वीडियो जारी कर सफाई दी और कहा कि बदनाम करना बंद करें..