किसानों के खातों में दो-दो हजार भेजे, दो हजार में किसान की आर्थिक दशा मजबूत करने का दावा, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को लॉन्च की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 21वीं किश्त आज देशभर के करीब 9.3 करोड़ पात्र किसान परिवारों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित कर दी गई है। इस किश्त के तहत प्रत्येक लाभार्थी को 2,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की जा रही है, जो कुल 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का वितरण है। यह किश्त कृषि मौसम के महत्वपूर्ण समय पर किसानों को वित्तीय राहत प्रदान करेगी, जिससे वे फसल उत्पादन और अन्य कृषि कार्यों के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था कर सकेंगे।
छह हजार तीन किश्तों में
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार, 19 नवंबर 2025 को दोपहर 2 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने इस किश्त का उद्घाटन किया। मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि यह वितरण डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के जरिए किया जा रहा है, जो पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित करता है। योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपये की आय सहायता प्रदान की जाती है, जो तीन समान किश्तों में बांटी जाती है। मंत्रालय ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए 7 अक्टूबर 2025 को ही 8.5 लाख किसानों को 170 करोड़ रुपये की विशेष किश्त जारी की गई थी। हालांकि, पूरे देश के लिए 21वीं किश्त का मुख्य वितरण आज से शुरू हो गया है।
पात्रता और जांच कैसे करें
- पात्रता: योजना के तहत 2 हेक्टेयर तक की जोत वाले छोटे और सीमांत किसान पात्र हैं। आयकर दायरे में आने वाले किसान, पेंशनभोगी आदि को बाहर रखा गया है।
- स्थिति जांचें: pmkisan.gov.in पर जाकर ‘नो योर स्टेटस’ विकल्प चुनें। मोबाइल नंबर और ओटीपी से लॉगिन करें।
- नई रजिस्ट्रेशन: ‘न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन’ सेक्शन में ऑनलाइन आवेदन करें या नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) पर जाएं।
किसान संगठनों ने इस किश्त की सराहना की है, लेकिन कुछ ने मांग की है कि योजना का दायरा बढ़ाकर अधिक किसानों को शामिल किया जाए। सरकार ने आश्वासन दिया है कि आगामी किश्तों के लिए और सुधार किए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक पोर्टल या हेल्पलाइन 155261/011-24300606 पर संपर्क करें।