25 हजारी इनामी डकैत दबोचा

25 हजारी इनामी डकैत दबोचा
Share

25 हजारी इनामी डकैत दबोचा, एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने 25 हजार का कुख्यात इनामी डकैत शमशाद दबोचा है। वह डकैती की कई  घटनाओं में शामिल रहा है। उसको मेरठ के  इंचोली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है शमशाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर 2022 में डकैती की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद से आरोपी शमशाद लगातार फरार चल रहा था जबकि उसके अन्य साथियों को पकड़ कर पहले ही जेल भेजा जा चुका है पुलिस लंबे समय से शमशाद की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को एसटीएफ मेरठ की टीम ने मुखबिर की सूचना पर शमशाद को इंचोली थाना क्षेत्र से अरेस्ट किया है। शमशाद पर मेरठ के इंचोली थाना में 16 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी।  शमशाद 2022 में मेरठ के इंचोली में डकैती डालने के बाद भाग गया था। पंजाब में जाकर अपनी पत्नी बच्चों के साथ रहने लगा था। वहां ई रिक्शा चलाने का काम करता था। एसटीएफ मेरठ के एएसपी बृजेश कुमार सिंह के बताया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि 25000 रुपए का इनामी शमशाद पुत्र चांद उर्फ चंदू जो इंचौली मेरठ का रहने वाला है उसकी लोकेशन इंचौली में है। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ टीम ने मसूरी से दौराला की तरफ जाने वाले रास्ते पर फील्डिंग लगाई। तभी शमशाद पैदल मसूरी तिरहो की ओर आता दिखाई दिया। टीम ने उसे वहीं से अरेस्ट कर लिया। शमशाद ने अपने साथियों के साथ मिलकर 30, 31 जनवरी 2022 को इंचौली निवासी शाहनवाज के परिजनों को घर में बंधक बनाकर शमशाद ने अपने साथियों के साथ इस वारदात को अंजाम दिया था। इसमें जाहिद, जिशान दोनों बागपत के रहने वाले थे। इरफान कुरैशी जो शमाली निवासी था। शहवाज जो इंचौली का रहने वाला था। राशिद निवासी सरधना मेरठ, युसूफ बंजारा निवासी हरदोई, चांद उर्फ चंदू निवासी इंचौली, आसिफ निवासी बागपत, शकील निवासी इंचौली ने मिलकर शाहनवाज के घर से सोने चांदी के जेवर लूटकर डकैती डाली थी। इन सभी को पुलिस ने पहले ही अरेस्ट कर लिया था। सभी आरोपी जेल में हैं। शमशाद पर 25 हजार रुपए का इनाम भी रखा गया था। शमशाद मेरठ, हरिद्वार में दिनदहाड़े डकैती की कई वारदात कर चुका है। इंचौली में डकैती डालने के बाद शमशाद अपनी पत्नी, बच्चों को साथ लेकर साले के यहां पंजाब चला गया था। वहां किराए पर ई रिक्शा चलाता था। कुछ दिन पहले ही शमशाद मेरठ इंचौली आया था। यहां छिपकर रह रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने उसे अरेस्ट कर लिया।

@Back Home


Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *