

नई दिल्ली। भारतीय कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर को पाकिस्तान से आयी बतायी जा रही एक कॉल से हत्या की धमकी दी गयी है। यह कोई पहला माैका नहीं जब देवकी नंदन को इस प्रकार से धमकी मिली है। उनको पहले भी धमकियाें भरे कॉल आ चुकी हैं। इस प्रकार की कॉल आने का सिलसिला कथावाचक के लिए नया नहीं है, लेकिन पाक से आयी इस धमकी ने सुरक्षा ऐजेन्सियों की चिंता बढ़ा दी। अनेक संगठनों ने उनकी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। मेरठ से भाजपा के कैंट विधायक अमित अग्रवाल व जेपी ग्रुप मेरठ के वेस्ट एंड रोड कैंट निवासी जय प्रकाश अग्रवाल व उनके पुत्र वरूण अग्रवाल ने भी उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है और सरकार से माकूल हिफाजती इंतजामों का आग्रह किया है। पीएम शर्मा रोड मेरठ स्थित पंचमुखी मंदिर के पुजारी विवेक दत्त शर्मा के अलावा पीएम शर्मा रोड स्थित स्कूटी शोरूम के मालिक अंकुर बंसल, भाजपा नेता दिनेश गोयल, गौरव गोयल, ने भी सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। इनके अलावा ऋषभ एकाडेमी के सचिव डा. संजय जैन ने भी सुरक्षा को लेकर चिंता जतायी है और सरकार से मांग की है कि कड़ी सुरक्षा की जाए।
भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व वरिष्ठ व्यापारी नेता विनित अग्रवाल शारदा ने सरकार से देवकी नंदन ठाकुर की सुरक्षा को लेकर अपनी गंभीर चिंता से अवगत कराया है। उन्होंने सरकार से कहा है कि इसकी जांच कराकर ऐसा करने वाले के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही देवकी नंदन ठाकुर की सुरक्षा के कड़े इंतजाम का भी आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि हिन्दू संत को छूने का भी प्रयास किया तो इसके बुरे परिणाम भुगतने होंगे।
भाजपा नेता शारदा के अलावा व्यापारी नेता विपुल सिंह, व्यापार संघ के मंत्री अंकुर गोयल, अंकित गुप्ता मनु, गणेश अग्रवाल, अजय गुप्ता नटराज, महानगर भाजपा के प्रवक्ता अमित शर्मा के अलावा मेरठ हापुड से सांसद अरुण गोविल ने भी इस प्रकार की धमकी की कड़ी निंदा करते हुए इसको दुखद बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार कड़ी कार्रवाई करे।