मेरठ। मोदीपुरम स्थित शील कुंज RWA की आपात बैठक में कॉलोनी की गंभीर समस्याओं पर चर्चा, संघर्ष समिति गठित, बिल्डर को अल्टीमेटम दिया गया। शीलकुंज रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) द्वारा आज कॉलोनी की बदहाल बुनियादी सुविधाओं और बिल्डर की लापरवाही के खिलाफ एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें कॉलोनी के सैकड़ों निवासियों ने भाग लिया। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गयी। जिनमें इंडस वैली ग्रुप द्वारा कम्युनिटी सेंटर की निर्धारित भूमि पर अवैध कब्जा जबकि कॉलोनी का लेआउट रेरा व एमडीए से विधिवत स्वीकृत है, बिजली आपूर्ति की लगातार खराब स्थिति, पानी की आपूर्ति में गड़बड़ी, जिससे निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कॉलोनी में कोई सार्वजनिक स्थान या सामाजिक सुविधा केंद्र नहीं उपलब्ध है। एमडीए नियमों का उल्लंघन कर : STP नहीं बनाया गया। बैठक में यह गंभीर मुद्दा भी उठाया गया कि कॉलोनी में मेरठ विकास प्राधिकरण (MDA) के नियमानुसार आवश्यक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) अब तक नहीं बनाया गया है। इसके चलते कॉलोनी का गंदा पानी बिना किसी शोधन के बाहर जा रहा है और कॉलोनी में पानी की आपूर्ति व सिल्वर जल (treated water) की भारी समस्या उत्पन्न हो रही है।
यह न केवल पर्यावरणीय दृष्टि से घातक है, बल्कि यह एमडीए के नियमानुसार एक बड़ा तकनीकी उल्लंघन भी है। कॉलोनीवासी जल्द ही इस विषय को भी रेरा, एमडीए और जिला प्रशासन के समक्ष उठाएंगे।
संघर्ष समिति गठित
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कॉलोनीवासियों के अधिकारों की रक्षा और कार्यों की निगरानी के लिए 25 सदस्यों की “शील कुंज संघर्ष समिति” गठित की जाए। यह समिति RWA के साथ मिलकर सभी प्रशासनिक संवादों और कानूनी कार्रवाई की दिशा तय करेगी।
शील कुंज एवेन्यू के रास्ते पर आपत्ति
RWA व कॉलोनीवासियों ने यह भी स्पष्ट किया कि शील कुंज एवेन्यू का रास्ता RWA व निवासियों की सहमति के बिना अवैध रूप से खोला गया है। इस पर शीघ्र ही सामूहिक और विधिक निर्णय लिया जाएगा।
14 दिन का अल्टीमेटम
बिल्डर को 14 दिन का समय दिया गया है कि वह
अवैध कब्जे समाप्त करे,
STP का निर्माण तत्काल शुरू करे,
मूलभूत सुविधाएं बहाल करे।
अन्यथा कॉलोनीवासी अपने स्तर पर निर्माण और संघर्ष दोनों के लिए तैयार हैं। बैठक में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, आर.पी. गुप्ता, हरीओम कंसल, प्रदीप सेठी, धर्मपाल शर्मा, हरशरण शर्मा, राजीव चौधरी, अरविंद जैन, विपिन राणा, कमल बालियान, मनोज तोमर, नरेन चौधरी, तरुण मांगलिक, राहुल देव, राहुल सिंह , मनोज गर्ग , कुलदीप लालसाना , डॉ अजय किशोर , पंकज यादव , डॉ एन के गुप्ता, कुलदीप दुहन, ओमपाल तोमर , महेंद्र अग्रवाल, नीरज सहगल, अशोक कुमार गोयल , अमर नाथ यादव, विनय कुमार जैन, एम के गुप्ता, सुशील कुमार, विकास कुमार, डीएस गोला , मगन चौधरी, मनोज कुमार, सतपाल सिंह , सत्यवीर सिंह, निखिल त्यागी , विक्रांत चौधरी, संदीप, विजेंदर सिंह, टीपी दुबे, वीरेंद्र कुमार चौहान , आकाश वशिष्ठ, सहित अन्य कई गणमान्य कॉलोनीवासी मौजूद रहे।