छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, मेरठ।आईआईएमटी विश्वविद्यालय में आयोजित हैवी वेट बैंच प्रैस और लिफ्ट प्रतियोगिता में सभी कोर्स के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रवि उज्जवल ने दोनों प्रतियोगिताओं में अपने वजन के वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर स्ट्रांग मैन का खिताब हासिल किया। हैवी वेट बैंच प्रैस और डेड लिफ्ट प्रतियोगिता के विजेताओं को आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने सम्मानित करते हुए नगद ईनाम से भी पुरस्कृत किया। आईआईएमट विश्वविद्यालय के जिमनेजियम में पूरे विश्वविद्यालय के छात्रों ने अलग-अलग वेट कैटेगरी में बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में अपना दम-खम दिखाया। लगभग सभी कॉलेज के छात्रों ने उत्साह के साथ प्रतियोगिता में शिरकत करते हुए वजन के साथ जोर आजमाइश की। स्पोर्ट्स ऑफिसर आंशी शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज से छात्रों ने अपने वजन वर्ग के अनुसार प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल सिर्फ व्यक्ति के शारीरिक विकास के लिए ही जरूरी नहीं है बल्कि खेलों में अपना करियर बनाने वाले अपने निजी जीवन और समृद्धि में भी शीर्ष स्थान हासिल कर चुके हैं। उन्होंने भविष्य में भी आईआईएमटी विश्वविद्यालय में इस तरह की और प्रतियोगिताओं का आयोजन कराने का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता में बेंच प्रेस में सीएमएसईडी के रवि उज्जवल, बीसीए के हर्ष अग्रवाल, बी टेक के सुमित पुंडीर, बीएएमएस के लक्ष्य सिंह, बी फार्मा के पुरषोत्तम ने गोल्ड मेडल स्थान हासिल किया। बेंच प्रेस और डेड लिफ्ट दोनों प्रतियोगिता में विजयी होने के साथ-साथ स्ट्रांग मैन भी चुने गए। छात्रों का उचित मार्गदर्शन करने और उन्हें किसी चोट से बचाने के लिए स्पोर्ट्स ऑफिसर आंशी शर्मा, कोऑर्डिनेटर और जिम कोच सुनील भाटी के अलावा जयदीप, विनीत सिंह, विशाल और गौरव ने सहयोग किया।