
मेरठ। हिंदू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही ने छांगुर बाबा के गुर्गे बदल अख्तर पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि इस मामले में यदि पुलिस ने 2018 में मुकदमा दर्ज किया होता तो शायद प्रिया को इंसाफ मिल जाता और बदर अख्तर सिद्दीकी भी सलाखों के पीछे होता। उन्होंने बताया कि धर्मांतरण के मास्टरमाइंड छांगुर बाबा के गुर्गे बदर अख्तर सिद्दीकी को लेकर एक और बड़ा खुलासा, प्रिया त्यागी से पहले आशा नेगी को भी बदर अख्तर सिद्दीकी ने अपना शिकार बनाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि 2018 के बाद से आशा नेगी लापता है। वह मेरठ में कॉल सेंटर में जॉब करते वक्त बदर अख्तर सिद्दीकी के सम्पर्क में आई थी। बदर उनकी टीम का लीडर था, उसके बाद वह नोएडा में न्यूज चैनल में जॉब करने चली गई थी। आशा नेगी, 2019 में क्रेडिट कार्ड की रिवकरी आई तो पता चला कि उनका क्रेडिट कार्ड कोई और इस्तेमाल कर रहा था। आशा नेगी ने बताया था कि बदर ने मारपीट के बाद उसको जान से मारने की धमकी दी थी। 2019 में सिविल लाइन थाने शिकायत लेकर गए थे। सचिन सिरोही ने कहा कि उन्हें भी लव जेहाद में फंसाया गया था। 2018 में एफआईआर हो जाती तो मामला खुल जाता। इन दो लड़कियों के साथ और भी लड़कियों को फंसाया गया होगा। इन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए