मुंबई। शानदार बॉलीबुड एक्टर जो आपको ट्रोल कर रहे हैं, उन्हें ज्यादा सीरियसली मत हो। बल्कि सामने आ जाएं तो ऐसे स्ट्रीट डॉग का जूते मारो और आपने सही कहा कि आपनी कुछ पर्सनल लाइफ है। जिनकी मां बहनों का नहीं पता कि वो क्या कर रही हैं, वो लोग ऐसे ही दूसरों के घरों में झांकते हैं और अनावश्यक हरकतें करते हैं। आप एक शानदार एक्टर है और ईश्वर से प्रार्थना है कि आपकी बेटी और लाइफ भी शानदार रहे। ज़ुनेयरा मदरहुड जर्नी के एंजॉय करती रहें। बड़ी होकर जब जुनेयरा को पता चलेगा कि उसकी बर्थ पर मां के साथ कुछ लोगों ने अनाप-अनाप हरकतें की तो वह भी आप पर इसलिए नाराज होगी कि ऐसे कुत्तों को सीरियस ली क्या लिया। अब आपको बता दें कि पूरा मामला क्या है। दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा जब से मम्मी बनी हैं, तब से वो मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही हैं. 16 जुलाई को उनकी नन्हीं बेटी ज़ुनेयराएक साल की हुई, तो उन्होंने एक इमोशनल रील शेयर की। इस रील में उनके प्रेग्नेंसी से लेकर मदरहुड तक के खूबसूरत लम्हे थे। लेकिन इस जश्न को ट्रोल्स ने विवाद में बदल दिया, सिर्फ इसलिए क्योंकि ऋचा ने लिखा था कि उनकी डिलीवरी ‘नेचुरल बर्थ‘ थी।
ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने प्यारे लम्हों को फैंस के साथ शेयर करती हैं। मां बने एक साल पूरा हुई तो उन्होंने बेटी की एक साल की पूरी यादों को के साथ एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘हमारे जीवन में इतना रंग भरने के लिए! एक साल पहले मैंने ब्रेच कैंडी अस्पताल में एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। डिलीवरी केवल 20 मिनट में हो गई, नेचुरल बर्थ! जीवन तब से वैसा नहीं रहा, खासकर मेरे लिए… मैं अंदर से बाहर तक बदल गई हूं… मेरा दिमाग, मेरा दिल, मेरा शरीर, मेरी आत्मा.. ज़ुनेयरा एक साल पहले पैदा हुई थी और मैं भी। मां के रूप में पुनर्जन्म। एक पूरी तरह से नया अस्तित्व, जो पहले था उससे अलग.‘ कुछ को भाया, कुछ को हुई ‘नेचुरल बर्थ‘ से आपत्ति
उन्होंने आगे लिखा, ‘अपने सपनों के आदमी के साथ एक जीवन और बच्चा… अगर यह आशीर्वाद नहीं है तो मुझे नहीं पता क्या है‘। कुछ लोगों को उनका ये पोस्ट खूब भाया, लेकिन कुछ को ये बिलकुल भी रास नहीं आया.
ऋचा ने ट्रोल्स को सुनाई खरी-खरी
ट्रोल्स को ऋचा का नेचुरल बर्थ कहना अच्छा नहीं लगा एक यूजर ने लिखा, ‘हर बर्थ नेचुरल होती है, आजकल साइंस की मदद से डिलीवरी होती है।’ ऋचा ने तुरंत करारा जवाब दिया, ‘अगर मैं ‘नॉर्मल डिलीवरी’ कहती तब भी आप बोलते।’
जब एक यूजर ने कहा कि उन्हें ‘वेजाइनल डिलीवरी’ कहना चाहिए, तो ऋचा ने पलटकर कहा, अगर मैं वेजाइनल डिलीवरी नहीं कहना चाहती तो? ये मेरी पोस्ट है, मेरी बॉडी, मेरी वजाइना और मेरा बच्चा. फेमिनिज़्म ने मुझे सिखाया है कि मैं अपने शब्द खुद चुन सकती हूं।’ हालांकि बाद में ऋचा ने वो पूरा कमेंट सेक्शन हटा दिया, लेकिन उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें अपने शब्दों पर कोई पछतावा नहीं है।
पहले ‘नेचुरल डिलीवरी‘ शब्द पर हुआ विवाद
यह पहली बार नहीं है जब किसी सेलिब्रिटी को ‘नेचुरल डिलीवरी‘ शब्द पर विवाद का सामना करना पड़ा है. कुछ हफ्ते पहले, सुनील शेट्टी को उनकी बेटी अथिया शेट्टी के बिना सी-सेक्शन के जन्म देने के फैसले की प्रशंसा करने पर आलोचना की थी।
ऋचा इन कुत्तों काे मारो जूते

WhatsApp Channel Join Now
WhatsApp Channel Join Now
Leave a Comment