सुरक्षा इंतजामों का लिया जायजा, कमिश्नर संग की पुष्प वर्षा

मेरठ। मेरठ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ के संग डीआईजी कलानिधि नैथानी सुरक्षा कारणों से उनके साथ चल रहे। हालांकि सीएम के साथ उनके सुरक्षा गार्ड भी थे, लेकिन सीएम के साथ आगे डीआईजी नैथानी थे। उन्होंने कांवड़ मार्ग एवं नहर पटरी का हवाई सर्वेक्षण किया। उचित दिशा निर्देश दिए। इसी के साथ हेलीकॉप्टर से बाबा औघड़नाथ मन्दिर पर पुष्प वर्षा की। उन्होंने बेहद कम समय में सीएम की सुरक्षा के तमाम इंतजाम को अंजाम दिया। रात भर तमाम सुरक्षा पाइंटों पर पहुंचे और जरूरी हिदायतें दीं। इससे पूर्व उन्होंने 19 जुलाई को एसएसपी विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्र व RAF अधिकारियों के साथ मोदीपुरम हाइवे कांवड़ मार्ग का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं ड्यूटीरत पुलिस बल को ब्रीफ कर सर्व-सम्बधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मेरठ के रुडकी रोड़ कांवड़ मार्ग स्थित कम्पनी बाग चौराहा पर जोनल पुलिस अधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक आलोक दुबे, सीओ सिविल लाइन्स अभिषेक तिवारी एवं अन्य पुलिस बल के साथ फुट-पेट्रोलिंग की गयी एवं ड्यूटी में लगे पुलिस बल को चैक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा तीनों जनपदों बुलंदशहर, बागपत, हापुड़ में भी इसी तरह मार्गो पर एक्सीडेंट संभावित स्थानों पर सतर्कता बरतने के लिए सांकेतिक बोर्ड लगवाए। उन्होंने एसपी सिटी व सीओ दौराला से भी मिटिंग की और सुरक्षा संबंधित जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने जो भी स्टाफ ड्यूटी पर था उन्हें भी निर्देश दिए ताकि कांवड़ यात्रा की कोताही में कोई कमी ना रह जाए।