मंदिर क्षेत्र की सफाई का जिम्मा 90 कर्मचारियों के कंधों पर, मंदिर मार्ग पर सीईओ कैंट ने लगायी झाडू
मेरठ। कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन ने औघड़नाथ मंदिर क्षेत्र में सोमवार को झाडू लगाकर पीएम मोदी के सफाई अभियान का संदेश दिया। वहीं दूसरी ओर उन्होंने मंदिर क्षेत्र की सफाई के लिए 90 कर्मचारियों को लगाया है। श्रावण मास के चलते औघड़नाथ मंदिर में शिव भक्त की संख्या बढ़ रही है। दूसरे सोमवार को भारी संख्या में काली पलटन पर श्रद्धालुओं जलाभिषेक को पहुंचे। इस मौके पर सीईओ जाकिर हुसैन ने सभी सफाई कर्मचारियों की बाकायदा परेड कराई और हनुमान चौक से नैंसी चौराहा औघड़नाथ मंदिर से बालाजी मंदिर तक साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया ।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर पेड़ों की छंटाई, कांवड़ मार्ग को गढ्ढा मुक्त, स्ट्रीट लाइट और रोड की सफाई के सेनेटरी विभाग अधिक्षक वीके त्यागी एवं इंस्पेक्टर अभिषेक गंगवार लगातार सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम में लगे हैं उनके द्वारा भी कांवड़ मार्ग के अलावा पूरे कैंट क्षेत्र का निरीक्षण किया।