हरिद्वार। भारी भरकम कांवड़ उठाकर एक कालेज गर्ल हरकी पौड़ी से निकली है। उसके अलावा कई अन्य हाई प्रोफाइल महिलाएं हैं, जो भारी भरकम कांवड़ उठाकर यहां से निकली हैं। कालेज में पढ़ने वाली काजल कालेज में पढ़ती हैं। वह हाईक्लास सोसाइटी में रहती हैं और कांवड़ लेकर आ रही हैं। कालेज केवल अपवाद नहीं हैं जो कावड़ लेकर आ रही हैं। उनके जैसी अनेक महिलाएं हैं जो महादेव में आस्था रखती हैं और भारी भरकम कांवड़ लेकर आ रही हैं। कांवड़ लेकर आ रहीं महिलाओं की इस जमात में सबसे ज्यादा चर्चित कुश्ती खिलाड़ी कोमल हैं जो 151 लीटर गंगाजल लेकर अलीगढ़ जा रही हैं। वो बताती हैं कि इतना जल लेकर चलने पर लगता है मानो शिव ही ऊर्जा भर रहे हों। वहीं दूसरी ओर काजल बताती हैं कि इंटरनेट पर कांवड़ देखती थीं लेकिन डर, थकान सब पीछे छूट गया। इसीक्रम में 70 साल की रामदुलारी देवी जो परिवार पुरूष सदस्यों के पीछे नहीं बल्कि उनके आगे चल रही हैं वो बताती हैं कि शिव ने जब पार्वती को साथ लिया तो फिर मेरे जैसी साधिकाओं को क्यों न बुलाएंगे। ये कांधा उनका है मैं तो बस उनका निमित्त हूं।