मेरठ। राज्यसभा सदस्य व भाजपा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष को यदि पुलिस वाले और उनके अफसर नहीं पहचानते तो यह समस्या उनकी है, लेकिन सीएम योगी के आगमन के दौरान हुई घटना से भाजपाइयों में भारी नाराजगी है और उन्होंने इस मामले को लेकर सीएम से ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की जो मेरठ के राज्यसभा सदस्य तक को नहीं पहचानते। दरअसल हुआ यह कि पुष्प वर्षा के लिए लखनऊ से मेरठ पहुंचे सीएम योगी के हेलिकॉप्टर उतरने के लिए शोभित विश्वविद्यालय में हेलीपेड बनाया गया। मुख्यमंत्री के आने से पहले ही भाजपा नेता वहां पर पहुंचने शुरू हो गए। इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी भी शामिल थे। विश्वविद्यालय से आने वाले मुख्य मार्ग से ही हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला एनएच-58 स्थित कार्यक्रम स्थल तक आना था। वहां पर अधिक पुलिस फोर्स पहुंचने से पहले ही राज्यसभा सदस्य डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी अपनी गाड़ी से पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोक दिया। इस पर सांसद की नाराजगी तो बनती थी। उठे और उनकी पुलिसकर्मियों से नोंकझोक हुई। नाराज सांसद ने पुलिसकर्मियों से कहा कि ज्यादा दिमाग खराब हो गया है। गाड़ी को बीच में ही खड़ा कर दूंगा तो पता चल जाएगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उनकी गाड़ी को मुख्य मार्ग से ही जाने दिया। इस घटनाक्रम से भाजपा के तमाम कार्यकर्ता सख्त नाराज हैं। उनका कहना है कि यदि पुलिस वाले राज्यसभा सदस्य को नहीं पहचानते तो यह उनकी समस्या है।
पूर्व विधायक को भी लिया रोक
पुलिस वालों ने पूर्व विधायक संगीत सोम की गाड़ियों को पुलिस ने रोक दिया।पूर्व विधायक से एडीएम सिटी और एसपी यातायात के अनुरोध के बावजूद संगीत सोम ने कहा कि बैरियर हटाइये नहीं तो मैं खुद हटा दूंगा। मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर उतरने से पहले ही भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि शोभित विश्वविद्यालय पहुंच गए। मुख्यमंत्री के आने से थोड़ी देर पहले ही पूर्व सरधना विधायक संगीत सोम अपनी गाड़ी से पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें भी रोक दिया। कांवड़ मार्ग पर अपनी गाड़ी खड़ी करके संगीत सोम मुख्य मार्ग से ही गाड़ी ले जाने पर अड़ गए। पूर्व विधायक ने साफ कहा कि वह सरकारी गाड़ी से नहीं जाएंगे।। आप बैरियर हटाइए नहीं तो मैं खुद हटा दूंगा। इस दौरान कांवड़ मार्ग पर जाम लग गया। थोड़ी देर नोंकझोक के बाद संगीत सोम दूसरे मार्ग से अपनी गाड़ी से शोभित विश्वविद्यालय पहुंचे।