मुबई। हाॅलीबुड हो या फिर बॉलीबुड इंडस्ट्रीज की यदि बात करें तो बेहद खुबसूरत और शानदार कलाकारों से ही यह गुलजार है। ये बात मायने नहीं रखती कि किसने कितनी मूवी की हैं, लेकिन यह बात जरूर मायने रखती है कि कौन कितनी हॉट है और उनके कितने चाहते वाले हैं। वैसे इस मामले हॉलीवुड की यदि बात करें तो उसकी अदाकाराओं की फैन फॉलाइंग करोड़ में है, लेकिन इंडियन को किसी भी प्रकार से कम तर नहीं माना जा सकता है, इंडियन अदाकारों की भी फैन फालोइंग भी करोड़ों में है। ऐसी ही कुछ अदाकारों से आपको रूबरू करा रहे हैं जिनके बगैर इंडस्ट्रीज की कल्पना तक नहीं की जा सकती। कोई भी महफिल इनके बगैर अधूरी और बेरोनक होती है। जिनकी बात की जा रही है उन सभी को किसी भी महफिल में सुपर से भी ऊपर माना जाता है। हर महफिल में पहुंचकर जान डाल देती हैं। इनको महफिलों में बुलाने के लिए दुनिया के अमीर तरसते हैं। इसीलिए इनको सुपर से ऊपर कहा जाता है।











