शास्त्रीनगर की तीन सहेलियां तीनों की कहानी अलग-अलग, हरिद्धार से लेकर पहुंची हैं कांवड़
मेरठ। मेडिकल थाना के शास्त्रीनगर की तीन सहेलियां जो हरिद्वार से कांवड़ लेकर आयी हैं, उनकी कहानी सुनोगे तो आंखों में आंसू आ जाएंगे। सास बहू के झगड़ों की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी, लेकिन इन तीन सहेलियों में एक सहेली अपनी बहुत के ठीक होने की मन्नत के लिए कांवड़ लेकर आयी है। कुटी निवासी तीन सहेलियां कृष्णा, सुंदरी और बाला हरिद्धार से कांवड़ लेकर पहुंची हैं। इन तीनों की मन्नत अलग-अलग है। बाला की कहानी तो आंखों में आंसू ला देगी। वो अपनी बहू से बेहद प्यार करती हैं। इसको उनके प्यार की पराकाष्ठा ही कहेंगे।वो बताती हैं कि उनके बेटे की बहू में कैंसर के कुछ लक्षण नजर आने लगे थे। उन्होंने महादेव से मन्नत मांगी कि यदि उनकी बहू की रिपोर्ट सामान्य आयी तो वह हरिद्धार से कांवड़ लेकर शिवालय में जलाभिषेक करेंगी। भोले नाथ तो ठहरे भोले उन्होंने बाला की मन्नत पूरी कर दी। उनकी बहू की रिपोर्ट सामान्य आ गयी। वो बताती है कि मन्नत पूरी होने पर वह जलाभिषेक के लिए कांवड़ लायी हैं। सुंदरी बताती हैं कि साल भर से उनके पति को बुखार की बीमारी ने जकड़ा है। उन्होंने भगवान शिव से मन्नत मांगी थी कि उनके पति ठीक हो जाएं। प्रभु ने उनकी सुनी। पति अब पूरी तरह से स्वास्थ्य हैं। मन्नत पूरी होने पर वो हरिद्धार से कांवड़ लेकर आयी हैं। कृष्णा बताती है कि उनके छोटे बेटे की शादी नहीं हो रही है, यह उनका दुख है और इससे भी बड़ा दुख यह है कि बड़े बेटे की मौत हो चुकी है। उन्होंने मन्नत मांगी है। उन्होंने बताया कि इसी उम्मीद में कि भगवान शंकर उनकी जरूर सुनेंगे वह कांवड़ लेकर आयी हैं। मंगलवार को तीनों मेरठ पहुंची हैं। जिसने भी इनकी कहानी सुनी आंखों में आंसू आ गए।
बाबा की फौज करेगी मौज
मेरठ। सीएम योगी की बुलडोजर नीति के समर्थन में सुनील कश्यप, काजल कश्यप, अनिल कश्यप, मनीष कश्यप और छोटे बच्चे आर्यन, विपुल, अंकित व एक अन्य हरिद्वार से तीसरी कांवड़ लेकर तेजी से काली पलटन मंदिर की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उनकी तीसरी कांवड़ है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि सीएम योगी की बुल्डोजर नीति के समर्थन में वो सब मिलकर यह विशाल कांवड़ लाए हैं। सीएम योगी की बुल्डोजर नीति से अपराधियों में खौफ है। अब यूपी में अपराध नहीं है। यूपी अपराध मुक्त हो चुका है। बुल्डोजर नीति के समर्थन में वो सब मिलकर बुलडोजर कांवड़ लाए हैं।
ताकि बेटे की मन्नत कर सकें पूरी
मेरठ। चौबीस साल के बेटे की अचानक मौत होने के बाद हरियाणा निवासी उषा कांवड़ लेकर हरिद्धार से अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही हैं। मेरठ पहुंची पहुंचने पर उन्होंने बताया कि उनका जवान बेटा चार बार कांवड़ लेकर आ चुका था, पांचवी कांवड़ की उसकी इच्छा पूरी होने से पहले भगवान ने उसको अपने पास बुला लिया। बेटे की इच्छा पूरी करने के लिए बुजुर्ग उषा ने हरिद्धार से कांवड़ उठायी है और हरियाणा की ओर बढ़ रही हैं।
पांच लाख कांवड़िया काली पलटन पर करेंगे जलाभिषेक
मेरठ। काली पलटन मंदिर पर मंदिर समिति ने जलाभिषेक की तैयारियों का अंतिम रूप दे दिया है। जलाभिषेक शांति पूर्वक निपट किसी प्रकार की कोई हरकत ना हो, इसके लिए सेना मंदिर के बाहर तैनात रहेगी। इसके अलावा एटीएस पुलिस मंदिर के भीतर मंदिर समिति का सहयोग करेंगी। कांवड़ियों का जलाभिषेक रात 12 बजे से शुरू हो जाएगा। यह जलाभिषेक शुभ मुर्हूत में कराया जा रहा है। मंदिर तक पहुंचने के लिए इस बार कांवड़ियों समेत सभी के लिए पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए हैं। मंदिर परिसर तक पैदल ही जाना होगा। दूरबीन, वाच टावर, सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन कैमरा से मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था देखी जा रही है। मंदिर परिसर के अंदर भोले के वेश में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। एसएसपी विपिन ताडा ने बताया कि औघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा के लिए तीन कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ, एटीएस कमांडों की एक यूनिट लगाई गई है। उसके अलावा दो एएसपी, आठ डीएसपी, 15 इंस्पेक्टर, 112 सब इंस्पेक्टर, 550 कांस्टेबल और आर्मी की स्पेशल क्यूआरटी टीम को भी लगाया गया है। पांच स्थानों पर पुलिसकर्मी हैंडसेट, दूरबीन और टार्च के माध्यम से नजर रखेंगे। इनर और आउटर कार्डन व कतार ड्यूटी के प्रभारी सीओ संतोष कुमार बनाए हैं। सभी वाहनों को मंदिर से 500 मीटर की दूरी पर पार्किंग बनाकर रोक दिया गया। सरकुलर रोड चौराहा, सैनिक अस्पताल के सामने, औघड़नाथ के सामने चौराहा और बालाजी मंदिर तिराहे पर वाहनों को रोकने के लिए बैरियर लगा दिए गए हैं।