ज्वाहर क्वार्टर में घरों व नई सड़क में दुकानों में पानी, आबूनाले का पानी दो फुट तक सड़क तक पहुंचा, जिम्मेदार कौन
चंद घंटों की बारिश में ये हाल, यदि पूरे दिन बरसा तो शहर का होता क्या हाल, घरों व नई सड़क में दुकानों में पानी
मेरठ/ चंद घंटों की बारिश ने शहर के महज दो इलाकों जवाहर क्वार्टर और शास्त्रीनगर नई सड़क पर हुए जलभराव ने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी। आबूनाले का पानी ज्वाहर क्वार्टर की सड़क पर करीब दो फुट तक आ गया था। पानी तमाम घरों में घुस गया। लोगों ने बताया कि यहां बारिश में हमेशा बुरा हाल हो जाता है। इसकी बड़ी वजह आबूनाला है, जिसका पानी थोड़ी सी बारिश में सड़कों पर आ जाता है। जब पानी सड़कों पर आ जाता है तो वह आसानी से घरों में घुस जाता है। इसको लेकर नगर निगम ही नहीं तमाम अफसरों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है। अब तो सिस्टम से विश्वास ही उठ गया है। इसके अलावा जहां बारिश की वजह से सबसे ज्यादा मुसीबत बरपा हुई वो था शास्त्रीनगर का नई सड़क का इलाका। हालांकि सेंट्रल मार्केट से नई सड़क का इलाका कुछ ऊंचा है, जब नई सड़क इलाके में नीची दुकानों में व पीछे के मकानों में पानी भर सकता है तो फिर सेंट्रल मार्केट खासतौर से नीचे वहां नीचे के मकानों व दुकानों की क्या हालत हुई होगी। यहां के लोगों ने भी बताया कि शिकायत के बाद भी कोई सुनवाई नहीं होती है। हद तो तब हो गई, जब डीएम खुद सड़कों पर उतरे और घुटनों-घुटनों पानी में उतर गए। वह बुढानागेट इलाके में जा पहुंचे। वहां दुकानों में पानी घर गया। उनके पहुंचने की बात सुनी तो निगम नगरायुक्त भी पीछे-पीछे पहुंच गए।