शहीदों को किया नमन

kabir Sharma
3 Min Read
WhatsApp Channel Join Now

कारगिल विजय दिवस: वीर बलिदानियों को नमन, वीर नारियों का सम्मान

मेरठ। देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत माहौल में मेरठ छावनी स्थित पाइन डिवीजन वार मेमोरियल पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में पश्चिमी यूपी सब एरिया मुख्यालय की ओर से श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। 26 जुलाई को प्रतिवर्ष मनाए जाने वाले इस दिवस पर भारतीय सेना द्वारा कारगिल युद्ध के दौरान ऑपरेशन विजय में शहीद हुए वीरों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके बलिदान को याद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC), पश्चिमी यूपी सब एरिया मेजर जनरल सुमित राणा की अगुवाई में किया गया। इस अवसर पर चार्जिंग रैम डिवीजन के जीओसी मेजर जनरल संदीप पुरी, बेस वर्कशॉप ग्रुप के कमांडर मेजर जनरल ललित कपूर, पाइन डिवीजन के कार्यवाहक जीओसी ब्रिगेडियर सुधीर केपी, स्टेशन कमांडर ब्रिगेडियर निखिल देशपांडे सहित अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, जवानों और पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।

सेना की सैन्य धुनों के बीच आयोजित इस समारोह में अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया। समारोह में वीर नारियों को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनों को खोने के बाद भी देश की सुरक्षा और सेवा में अडिग भावना दिखाई। बबीता देवी, उर्मिला, बबीता और विमलेश देवी जैसी वीरांगनाओं को प्रोत्साहन राशि देकर उनका अभिनंदन किया गया। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि कारगिल युद्ध के दौरान मेरठ जनपद से भी कई वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी। इनमें मेजर मनोज तलवार, हवलदार यशवीर सिंह (वीर चक्र), सैपर सतीश कुमार (सेना मेडल), सिपाही जुबैर अहमद (सेना मेडल), लांस नायक सतपाल सिंह (सेना मेडल), सिपाही योगेन्द्र सिंह (सेना मेडल) और सिपाही दीपक कुमार जैसे वीरों का नाम प्रमुखता से लिया गया, जिन्होंने अपने अदम्य साहस और शौर्य से देश का गौरव बढ़ाया और मरणोपरांत सैन्य अलंकरणों से सम्मानित किए गए। कार्यक्रम में देश की रक्षा और सेवा में शहीदों के योगदान को याद करते हुए वीर परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की गई और उनके बलिदान को देश की आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *