

मेरठ। दिन और मंजर वाकई बहुत सुखद था और जिन्हें बड़ा भोज में शामिल होने का मौका मिला उनका गदगद होना तो बनता है। ऐसे सुखद पल नौकरी में वो भी पुलिस की नौकरी में कभी कभार ही आते हैं। दरअसल सेना में तो यह परंपरा निरंतर देखी जाती है। आरवीसी सेंटर मुख्यालय में बड़ा खाना किया जाता है। उसमें तमाम फौजी जवान और उनका पूरा परिवार आमंत्रित किया जाता है, लेकिन पुलिस महकमे में बड़ा खाना यानि की भोजन वाकई सुखद और सकून देने वाला नजारा था। जिन अफसरों के सामने जाने पर सेल्यूट मारा करते हैं, इस मौके पर वो तमाम बड़े अफसर मेजवान बने थे। अपने हाथों से भोजन परोस रहे थे। यह शानदार था। जो इसमें शामिल हुए उनके लिए इससे बड़ी और ज्यादा गौरव का दूसरा क्षण हो ही नहीं सकता कि सामने एडीजी भानू भास्कर सब्जी की बल्टी लेकर खड़े थे और परोस रहे थे। इसी तर्ज पर डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी और एसएसपी विपिन ताडा और तमाम सीओ भोजन परोस रहे थे। इस आयोजन के लिए पुलिस लाइन को चुना गया। इस मौके पर आयोजन में शामिल होने के लिए डीएम डा. वीके सिंह भी मौजूद थे। उनके अलावा पुलिस प्रशासन के तमाम अफसर मौजूद रहे।